मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में आज 25 वर्षीय महिला की विषैला पदार्थ खाने से मौत हो गई. मामला गोवर्धन थाना क्षेत्र के कंचन कॉलोनी का है. जहां 25 वर्षीय विवाहिता की विषैला पदार्थ खाने से मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार मृतक महिला दो माह के गर्भ से थी.
मृतक का पति और देवर सब्जी की रेहड़ी लगाकर जीविका चलाते हैं. घटना के वक्त महिला का पति गौरव अपने बड़े भाई दिनेश के साथ अपनी रेहड़ी पर गया था. महिला के पति गौरव ने बताया कि जब वह घर लौटा तो उसने पत्नी को गंभीर हालत में पाया.
गौरव ने घटना की जानकारी तुरंत अपने परिजनों को दी. परिजनों ने आनन-फानन में सविता को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां रविवार देर रात इलाज के दैरान सविता की मौत हो गई. महिला के मौत की खबर अस्पताल के कर्मचारियों ने स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना की जानकारी देते हुए मृतका के परिजन दिनेश ने बताया कि सविता की घर में किसी प्रकार से कोई कलह नहीं थी. दिनेश ने सविता के किसी मानसिक परेशानी के कारण जहरीला पदार्थ खाने की आशंका जताई.