मथुरा: कोरोना वायरस पूरे विश्व में एक महामारी के रूप में फैल गया है. विश्व भर में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों को इससे बचाव करने के उपाय भी बताए जा रहे हैं.
इसी कड़ी में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कोरोना वायरस पर बोलते हुए कहा कि कोरोना वायरस एक महामारी है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार पूरी तत्परता से काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि लोग सावधानी बरतें, लेकिन पैनिक क्रिएट न करें. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ें- भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने बनाई 'आजाद समाज पार्टी'