मथुरा: जिले के थाना वृंदावन क्षेत्र अंतर्गत गेस्ट हाउस में चाय में जहर देकर हत्या करने का मामला सामने आया है. बीते 26 जनवरी 2020 की रात्रि में जगदीश धाम गेस्ट हाउस के एक कमरे में एक महिला जमीन पर अचेत अवस्था में मिली थी और पुरुष सैजी खान बाथरूम में अचेत अवस्था में पाया गया था. महिला की मौत हो गई थी, वहीं सैजी खान का उपचार चल रहा था. पुलिस ने खुलासा किया है कि पुरुष ने ही चाय में जहर देकर महिला को मौत के घाट उतारा था.
प्रेमिका से छुड़ाना चाहता था पीछा
अभियुक्त सैजी खान महिला से पीछा छुड़ाना चाहता था, इसी वजह से उसने महिला को मौत के घाट उतार दिया. महिला जबरदस्ती सौजी खान के साथ रहना चाहती थी, इसलिए सैजी खान ने गेस्ट हाउस में ले जाकर महिला से कहा कि इस दुनिया में हम एक नहीं हो सकते, तो दोनों एक साथ जान दे देते हैं. इसके चलते सैजी ने महिला के चाय में अधिक जहर मिला दिया और अपने चाय में कम, जिससे वह बच सके और महिला की मौत हो जाए.
इसे भी पढ़ें:- मथुराः बेटी की मौत के बाद न्याय को भटक रहे परिजन, एसएसपी से लगाई गुहार