मथुरा: एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस के आला अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ न्यायालय परिसर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस विभाग द्वारा संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति और वाहनों की गहनता से तलाशी ली गई. साथ ही सुरक्षा के लिए गेट पर खड़े पुलिसकर्मियों को पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. इस दौरान बेवजह न्यायालय परिसर में घूम रहे चार संदिग्ध व्यक्तियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया.
पुलिस ने न्यायलय का किया औचक निरीक्षण
- मंगलवार को न्यायालय परिसर में एसपी सिटी के नेतृत्व में आलाधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल ने न्यायलय का औचक निरीक्षण किया.
- इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति और वाहनों की तलाशी भी ली.
- न्यायालय परिसर में बेवजह घूम रहे चार युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया.
सुरक्षा की दृष्टि से न्यायालय परिसर का औचक निरीक्षण किया गया है. सुरक्षा के लिए खड़े पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. वहीं संदेह होने पर चार युवकों को हिरासत में लिया गया है, जिन्हें पूछताछ के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
-अशोक कुमार मीणा, एसपी सिटी