मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत नरहोली गांव के मां लक्ष्मी गार्डन में क्षेत्र अधिकारी रिफाइनरी के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए क्षेत्र के सभी संभ्रांत व्यक्ति, धर्मगुरु शामिल हुए. शामिल हुए लोगों को बताया गया कि लोग किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें, लॉकडाउन का पालन करें और अपने परिवार के साथ घर पर ही सुरक्षित रहें.
आगामी रमजान को लेकर मथुरा पुलिस प्रशासन द्वारा कमर कस ली गई है. पुलिस प्रशासन जनपद के विभिन्न थानों पर पीस कमेटी की बैठकों का आयोजन कर रहा है. इसी क्रम में हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव नरहोली में एक पीस कमेटी की बैठक का आयोजन क्षेत्र अधिकारी रिफाइनरी वरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई.
वरुण कुमार सिंह ने बताया कि आगामी रमजान के दृष्टिगत धर्मगुरुओं के साथ और संभ्रांत लोगों के साथ एक पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई है. इसमें आगामी रमजान पर्व के संबंध में जो शासन के निर्देश आए थे उसके संबंध में सभी लोगों को अवगत कराया गया.
बताया गया कि सभी नियमों का कड़ाई से पालन करें. इसके साथ ही लॉकडाउन के संबंध में भी लोगों को जागरूक किया गया है. सभी लोग घरों में रहें सुरक्षित रहें. अपनी सुरक्षा करें और अपने राष्ट्र की सुरक्षा करें.