मथुरा: थाना कोसीकला पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्कर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. यह गैंग दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, हरियाणा और प्रदेश के कई क्षेत्रों में अवैध हथियारों की तस्करी व खरीद-फरोख्त करता था. तस्करों के कब्जे से पांच लाइसेंसी राइफल फैक्ट्री मेड बरामद हुई हैं.
थाना कोसीकला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अंतरराज्यीय अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले सदस्य मुब्बा उर्फ मुबारिक और उमर को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पांच लाइसेंसी राइफल फैक्ट्री मेड बरामद हुई हैं. पुलिस के अनुसार इन दोनों तस्करों का आपराधिक इतिहास रहा है. इन पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया है.
यह गैंग दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में काफी समय से सक्रिय है, जो अवैध हथियारों की तस्करी व खरीद-फरोख्त करता है. हाल ही में कोसीकला थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियारों सहित तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पुलिस लगातार अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद में अवैध शस्त्रों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अंतरराज्यीय गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं. इनके पास से बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई हैं.