मथुरा: पुलिस ने वृंदावन क्षेत्र में दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध असलहा, चांदी और लूटी हुई स्कूटी बरामद की है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने बीते दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत जन्मभूमि लिंक रोड ओवर ब्रिज के पास लूट की घटना को अंजाम दिया था. बदमाशों ने एक युवक से असलहे के बल पर करीब 91 किलो चांदी और एक स्कूटी लूट ली थी. घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी.
बताया जा रहा है कि व्यापारी दीपक कुमार त्रिवेणी कंपलेक्स में चांदी का कारोबार करते है. सोमवार को दीपक का एक कर्मचारी मनोज कुमार स्कूटी से 91 किलो चांदी लेकर मंडी रामदास में देने के लिए जा रहा था. रास्ते में कुछ बदमाशों ने असलहे के दम पर मनोज से चांदी और स्कूटी लूट ली. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें-अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर होगी कार्रवाई: एसपी आजमगढ़
मामले की जानकारी मिलने पर आईजी ए. सतीश गणेश ने घटनास्थल पर पहुंचे. आईजी ने अधीनस्थों को मामले में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली. जानकारी मिलने पर सक्रियता दिखाते हुए पुलिस मौके पर पहुंची.
एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने दी जानकारी
एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया कि दोनों अभियुक्त चांदी बेचने की फिराक में आए थे. पुलिस को देख अभियुक्तों ने फायरिंग शुरु कर दी. पुलिस की जबावी कार्रवाई में दोनों अभियुक्त घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के निर्देश पर उनके तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से असलहा, चांदी और स्कूटी भी बरामद की है.