मथुरा: जिला कारागार में बंद पीएफआई सदस्य कप्पन सिद्दीकी को उपचार के लिए दिल्ली एम्स भेज दिया गया है. आरोपी पक्ष के अधिवक्ता ने पिछले दिनों कप्पन सिद्दीकी के इलाज के लिए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई थी. जिसके बाद सर्वोच्च न्यायालय ने कप्पन सिद्दीकी को इलाज के लिए दिल्ली भेजने का आदेश दिया था. शुक्रवार सुबह 10:00 बजे सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच आरोपी कप्पन सिद्दीकी को मथुरा जिला कारागार से दिल्ली एम्स भेज दिया गया.
पीएफआई सदस्य पर हाथरस में हिंसा फैलाने की साजिश रचने का आरोप
पिछले साल हाथरस में दलित किशोरी की रेप और हत्या के बाद प्रदेश में बड़े पैमाने पर हिंसा फैलाने की साजिश रचने के आरोप में जनपद के मांट टोल प्लाजा से पुलिस ने 5 अक्टूबर 2020 को पीएफआई के 4 सदस्य अतीकुर्रहमान, आलम, मसूद और कप्पन सिद्दीकी को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए चारों आरोपियों के पास से लैपटॉप, मोबाइल, डायरी के साथ जस्टिस फॉर हाथरस लिखे पंफलेट बरामद हुए थे. आरोप है कि, ये लोग हाथरस जाकर वहां सांप्रदायिक हिंसा फैलाना चाहते थे.
कप्पन सिद्दीकी की जांच रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
जिला जेल में बंद पीएफआई सदस्य कप्पन सिद्दीकी की तबीयत खराब होने के बाद उसे जिला कारागार के अस्पताल मे भर्ती कराया गया. जहां उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी.
आरोपी के अधिवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई थी गुहार
आरोपी पक्ष के अधिवक्ता विल्स मैथ्यू ने पिछले दिनों सर्वोच्च न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल करते हुए कहा था कि मथुरा जिला कारागार में बंद कप्पन सिद्दिकी को सही उपचार नहीं मिल पा रहा है. उसे उपचार के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया जाए. इसके बाद सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश जारी करते हुए कप्पन सिद्दीकी को इलाज के लिए दिल्ली एम्स भेजने का आदेश दिया था. जिसके बाद शुक्रवार की सुबह मथुरा के जिला कारागार में बन्द पीएफआई सदस्य कप्पन सिद्दीकी को सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच दिल्ली एम्स भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें-ऊर्जा मंत्री ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
जानकारी के अनुसार मथुरा जिला कारागार से कप्पन सिद्दीकी को एम्बुलेंस के जरिए दिल्ली एम्स भेजा गया है. इस दौरान रास्ते में उसकी देखरेख के लिए एक डॉक्टर के अलावा उसकी सुरक्षा के लिए एक एसआई और चार सिपाहियों को भेजा गया है.