मथुरा: बीजेपी के प्रेरणा स्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली नगला चंद्रभान में बुधवार से तीन दिवसीय स्मृति महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इस कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने की. साथ ही दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित की.
शुरू हुआ पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव
पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत बुधवार को हुआ. पंडित जी की जन्मस्थली नगला चंद्रभान में भव्य मेला का उद्घाटन उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किया. तीन दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रम और प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- रसायन मुक्त खेती को अपनाना होगाः आचार्य देवव्रत
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. पिछले 25 वर्षों से मैं कार्यक्रम में आती रही हूं और इस वर्ष भी आने का सौभाग्य मुझे मिला. पंडित जी का कहना था कि पंक्ति में सबसे पीछे खड़े व्यक्ति का विकास कैसे हो यही चिंता करते थे.
-बेबी रानी मौर्य, राज्यपाल उत्तराखंड