ETV Bharat / state

पद्मश्री फेडरिक इरिना बूर्निंग ने लगाई न्याय की गुहार, मिल रही है जान से मारने की धमकी

यूपी के मथुरा में गायों की निस्वार्थ सेवा करने वाली जर्मन महिला फेडरिक इरिना बूर्निंग उर्फ सुदेवी दासी को जान से मारने की धमकी मिली है. इसे लेकर उन्होंने सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की. प्रभारी एसएसपी कमल किशोर ने बताया कि जर्मन महिला द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है. संबंधित क्षेत्राधिकारी और उप जिलाधिकारी मामले की जांच करेंगे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि जर्मन महिला को गायों की निस्वार्थ सेवा करने के लिए ही 2020 में पद्मश्रीअवार्ड से नवाजा गया था.

पद्मश्री फेडरिक इरिना बूर्निंग ने लगाई न्याय की गुहार.
पद्मश्री फेडरिक इरिना बूर्निंग ने लगाई न्याय की गुहार.
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 2:40 PM IST

मथुरा: जिले में पद्यश्री अवार्ड से नवाजी गई जर्मन महिला फेडरिक इरिना बूर्निंग उर्फ सुदेवी दासी को जान से मारने की धमकी मिली है. जर्मन महिला फेडरिक इरिना बूर्निंग उर्फ सुदेवी दासी पिछले 30 वर्षों से जनपद के गोवर्धन थाना क्षेत्र के राधा कुंड में सुरभि गोशाला चलाती हैं. उनकी गोशाला में आवारा गायों की सेवा और देखरेख की जाती है. सोमवार सुबह जर्मन महिला फेडरिक इरिना बूर्निंग उर्फ सुदेवी दासी एसएसपी कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने बताया कि उनको गोशाला की जमीन खाली करने करने के लिए गांववालों से लगातार धमकी मिल रही है. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने मांग की. उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले भी इसे लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

पिछले 30 वर्षों से सुरभि गोशाला चलाती है जर्मन महिला
गोवर्धन के राधा कुंड में सुरभि गौशाला है. इसमें आवारा गायों की सेवा, गायों का निशुल्क इलाज और उनके लिए चारे की व्यवस्था की गई है. ये गोशाला तीन एकड़ में विकसित है. जर्मन महिला मे बताया कि वर्तमान में उनकी गोशाला में 2500 गाय हैं और रोज ही वहां गाय आती हैं. गायों की निस्वार्थ सेवा करने के लिए ही जर्मन महिला फेडरिक इरिना बूरिंग उर्फ सुदेवी दासी को 2020 में पद्यश्री अवार्ड से नवाजा गया था.

पद्मश्री फेडरिक इरिना बूर्निंग ने लगाई न्याय की गुहार.
गोशाला की जमीन खाली कराने को लेकर हो रहा विवाद
जनपद में आवारा पशुओं और गायों की समस्या को लेकर जर्मनी की महिला फेडरिक इरिना बूरिंग उर्फ सुदेवी दासी ने 30 साल पहले राधा कुंड में गांव वालों और अधिकारियों की सहमति से सुरभि गोशाला स्थापित की थी. जिसमें आवारा गायों की सेवा और इलाज कराने की व्यवस्था की गई है. इसी गोशाला में रहकर जर्मन महिला गायों की सेवा करती हैं, लेकिन अब गांव के कुछ लोग गोशाला की जमीन खाली कराने को लेकर जर्मन महिला पर दबाव डाल रहे हैं. इतना ही नहीं जर्मन महिला का आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है.
पद्मश्री फेडरिक इरिना बूर्निंग.
पद्मश्री फेडरिक इरिना बूर्निंग.

इसे भी पढ़ें- यूपी पुलिस का बड़ा खुलासा: मूक बधिर और महिलाओं का कराया गया धर्म परिवर्तन, दो गिरफ्तार

गांव के कुछ लोग जमीन खाली कराने को लेकर धमकी दे रहे हैं. आए दिन वे लोग गोशाला में आकर तोड़फोड़ करते हैं. कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कुछ समाधान नहीं हुआ. आज एसएसपी कार्यालय में जाकर न्याय की गुहार लगाई है.
-फेडरिक इरिना बूरिंग उर्फ सुदेवी दासी

जर्मनी की महिला शिकायत लेकर आज कार्यालय पहुंची थी. गांव के कुछ लोग महिला से जबरन गोशाला की जमीन खाली कराना चाहते हैं. प्रार्थना पत्र दिया गया है. संबंधित क्षेत्राधिकारी और उप जिलाधिकारी मामले की जांच करेंगे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
कमल किशोर, प्रभारी एसएसपी

मथुरा: जिले में पद्यश्री अवार्ड से नवाजी गई जर्मन महिला फेडरिक इरिना बूर्निंग उर्फ सुदेवी दासी को जान से मारने की धमकी मिली है. जर्मन महिला फेडरिक इरिना बूर्निंग उर्फ सुदेवी दासी पिछले 30 वर्षों से जनपद के गोवर्धन थाना क्षेत्र के राधा कुंड में सुरभि गोशाला चलाती हैं. उनकी गोशाला में आवारा गायों की सेवा और देखरेख की जाती है. सोमवार सुबह जर्मन महिला फेडरिक इरिना बूर्निंग उर्फ सुदेवी दासी एसएसपी कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने बताया कि उनको गोशाला की जमीन खाली करने करने के लिए गांववालों से लगातार धमकी मिल रही है. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने मांग की. उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले भी इसे लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

पिछले 30 वर्षों से सुरभि गोशाला चलाती है जर्मन महिला
गोवर्धन के राधा कुंड में सुरभि गौशाला है. इसमें आवारा गायों की सेवा, गायों का निशुल्क इलाज और उनके लिए चारे की व्यवस्था की गई है. ये गोशाला तीन एकड़ में विकसित है. जर्मन महिला मे बताया कि वर्तमान में उनकी गोशाला में 2500 गाय हैं और रोज ही वहां गाय आती हैं. गायों की निस्वार्थ सेवा करने के लिए ही जर्मन महिला फेडरिक इरिना बूरिंग उर्फ सुदेवी दासी को 2020 में पद्यश्री अवार्ड से नवाजा गया था.

पद्मश्री फेडरिक इरिना बूर्निंग ने लगाई न्याय की गुहार.
गोशाला की जमीन खाली कराने को लेकर हो रहा विवाद
जनपद में आवारा पशुओं और गायों की समस्या को लेकर जर्मनी की महिला फेडरिक इरिना बूरिंग उर्फ सुदेवी दासी ने 30 साल पहले राधा कुंड में गांव वालों और अधिकारियों की सहमति से सुरभि गोशाला स्थापित की थी. जिसमें आवारा गायों की सेवा और इलाज कराने की व्यवस्था की गई है. इसी गोशाला में रहकर जर्मन महिला गायों की सेवा करती हैं, लेकिन अब गांव के कुछ लोग गोशाला की जमीन खाली कराने को लेकर जर्मन महिला पर दबाव डाल रहे हैं. इतना ही नहीं जर्मन महिला का आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है.
पद्मश्री फेडरिक इरिना बूर्निंग.
पद्मश्री फेडरिक इरिना बूर्निंग.

इसे भी पढ़ें- यूपी पुलिस का बड़ा खुलासा: मूक बधिर और महिलाओं का कराया गया धर्म परिवर्तन, दो गिरफ्तार

गांव के कुछ लोग जमीन खाली कराने को लेकर धमकी दे रहे हैं. आए दिन वे लोग गोशाला में आकर तोड़फोड़ करते हैं. कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कुछ समाधान नहीं हुआ. आज एसएसपी कार्यालय में जाकर न्याय की गुहार लगाई है.
-फेडरिक इरिना बूरिंग उर्फ सुदेवी दासी

जर्मनी की महिला शिकायत लेकर आज कार्यालय पहुंची थी. गांव के कुछ लोग महिला से जबरन गोशाला की जमीन खाली कराना चाहते हैं. प्रार्थना पत्र दिया गया है. संबंधित क्षेत्राधिकारी और उप जिलाधिकारी मामले की जांच करेंगे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
कमल किशोर, प्रभारी एसएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.