मथुरा: जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिफाइनरी के गेट नंबर 9 के नजदीक उस समय दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जब रिफाइनरी में मजदूरी का कार्य करने वाला 21 वर्षीय मुकेश कुमार अपना कार्य खत्म कर अपने घर के लिए वापस जा रहा था. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने मुकेश को टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज में देरी मिलने के कारण रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
रिफाइनरी थाना क्षेत्र के गांव भैंसा का रहने वाला 21 वर्षीय मुकेश कुमार रिफाइनरी में मजदूरी का कार्य करता था. रोजाना की तरह वह सुबह घर से अपने कार्य पर गया था और कार्य खत्म कर रिफाइनरी से गेट नंबर 9 से होता हुआ अपने घर के लिए वापस आ रहा था. कुछ दूर आगे चला ही था कि तभी पीछे से एक तेज रफ्तार बाइक ने मुकेश को टक्कर मार दी. बाइक चालक टक्कर मारकर घटनास्थल से फरार हो गया. जैसे ही आसपास के लोगों ने घटना को देखा तो, आनन-फानन में इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी.
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मुकेश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. इलाज में देरी होने के कारण मुकेश कि रास्ते में ही मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.