मथुरा: जिले के फरह थाना क्षेत्र में दो बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में घायल हुए दोनों बाइक सवार युवकों को अस्पताल भी भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई.
घटना फरह थाना क्षेत्र की है. बाकलपुर गांव का रहने वाला 26 वर्षीय सरबन अपनी चचेरी बहन की शादी के लिए बाजार से सामान खरीदने गया था. इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने सरबन की बाइक में टक्कर मार दी.
यह भी पढ़ें: कहीं हमेशा के लिए खो न जाएं देवबंद के पेंदी प्रजाति के बेर
इस हादसे में सरबन और दूसरा बाइक चालक दोनों घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान सरबन की मौत हो गई. पुलिस ने सरबन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं.