मथुरा: जिले के बरसाना थाना क्षेत्र में नंद गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सावर एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच साल की एक बच्ची समेत दो बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, इसके साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
क्या है पूरा मामला
राजस्थान के रहने वाले 55 वर्षीय जग्गोराम और उनका भाई 47 वर्षीय लक्ष्मण और जग्गोराम की 5 वर्षीय नवासी मनीषा मोटरसाइकिल पर सवार होकर राजस्थान से होडल अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. इस दौरान जैसे ही तीनों नंद गांव के पास पहुंचे एक तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक ने जग्गोराम की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. इस हादसे में जग्गोराम की घटना स्थल पर मौत हो गई. वहीं लक्ष्मण और मनीषा गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से भाग रहा था, जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
नहीं थम रहे सड़क हादसे
जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. ताजा मामला बरसाना के नंद गांव के नजदीक का है. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होते हुए मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को रौंद दिया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.