मथुरा: वृंदावन के गोपीनाथ मंदिर में सात मार्च को बड़े ही धूमधाम के साथ विधवा माताएं, बहनें होली खेलने की तैयारी कर रही थी, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एडवाइजरी जारी होने के बाद कोरोना वायरस के चलते गोपीनाथ मंदिर में होली निरस्त करने के आदेश दिए गये हैं. इस बार माताएं, बहनें 7 मार्च को होली नहीं खेल सकेंगी. होली वाले दिन हजारों माताएं, बहनें विदेशी श्रद्धालुओं के साथ भव्यता के साथ होली खेलती नजर आती हैं.
कोरोना वायरस से बचने के लिए नहीं खेली जाएगी होली
ब्रज में होली में अलग-अलग रंगों के साथ श्रद्धालु सराबोर होते नजर आते हैं. वृंदावन के गोपीनाथ मंदिर में इस बार कोरोना वायरस के चलते होली नहीं खेली जाएगी. विधवा माता बहनों का स्वास्थ्य सही रहे इसके चलते इंटरनेशनल सुलभ संस्था संस्थापक बिंदेश्वरी पाठक ने वृंदावन गोपीनाथ मंदिर में होली नहीं खेलने की बात कही है.
7 मार्च को मंदिर में विधवा माता, बहनें होली खेलने की तैयारी कर रही थीं लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस बार होली कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है. होली कवरेज करने के लिए विदेशी मीडिया और विदेशी सैलानी यहां आते हैं. ऐसे में कोरोना वायरस फैलने का खतरा बढ़ जाता और विधवा माता बहनों का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. इसलिए विधवा माता बहनों के स्वास्थ्य के चलते होली समारोह कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है.
कृष्ण कुमार सिंह, प्रभारी मंदिर