मथुराः नए साल 2022 के पहले दिन मथुरा वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर और श्रीकृष्ण जन्म स्थान पर दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. लोग ठाकुर जी का आशीर्वाद लेकर नए साल की शुरुआत करने के लिए दूरदराज से पहुंच रहे हैं. वहीं, श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. प्रशासन ने शहर के बाहर आठ अस्थायी पार्किंग बनाईं हैं.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के गेट नंबर 1, 2 और 3 पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं. वहीं, कोरोना वायरस व ओमीक्रोन वेरिएंट को देखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का भी श्रद्धालु पालन करते नजर आ रहे हैं.
वीकेंड हॉलिडे मनाने के लिए सैलानियों की पसंद कृष्ण की नगरी मथुरा पहली पसंद बनती जा रही है. नए साल की शुरुआत करने के लिए सैलानी परिवार के सदस्यों, दोस्तों और अपने साथियों के साथ ब्रज की नगरी पहुंच रहे हैं. वृंदावन, नंदगांव, बरसाना और दाऊजी मंदिरों में दर्शन को पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ रही.
नए साल के पहले दिन मंदिरों में पहुंच रहे श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने शहर के बाहर आठ अस्थायी पार्किंग बनाईं हैं. इसके साथ ही मंदिरों तक पहुंचने के लिए ई-रिक्शा भी उपलब्ध कराए गए हैं. शहर में अधिक वाहन आ जाने के कारण सड़कों पर जाम लग जाता था जिसे देखते हुए प्रशासन ने ये कदम उठाया है.
उन्होंने बताया कि हम लोग रमणरेती विद्यापीठ चौराहा और मल्टी लेवल पार्किंग से आगे किसी भी चार पहिया वाहन को नहीं आने दे रहे हैं. अगर कोई ऐसा व्यक्ति है जो चलने में असमर्थ है तो उनके लिए हमने ई-रिक्शा की व्यवस्था की है. प्रवीण मलिक ने कहा कि श्रद्धालुओं से हमारी अपील है कि वे सभी लोग मास्क लगाकर आएं और अपने सामान को सुरक्षित रखें. अनावश्यक रूप से यहां वहां न घूमें. दर्शन करने के बाद जहां भी वह रुके हुए हैं वहां चले जाएं. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए किसी के भी संपर्क में न रहें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप