मथुरा: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर पूरी दुनिया में खलबली मची हुई है. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार भी बेहद सतर्क है. कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के संक्रमण को रोकने के लिए ब्रिटेन से पिछले दिनों आये नागरिकों की तलाश देशभर में की जा रही है. शासन से मिली जानकारी के बाद मथुरा के स्वास्थ्य विभाग ने 14 ऐसे लोगों को चिन्हित किया जो पिछले दिनों ब्रिटेन से भारत आये हैं. इन सभी लोगों की कोविड-19 जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं.
ब्रिटेन से आये 14 लोगों की किए गए चिन्हित
शासन से मिली जानकारी के अनुसार जनपद में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 14 लोगों को चिन्हित किए, जो पिछले दिनों ब्रिटेन से लौटे हैं. इन सभी लोगों की कोविड-19 जांच के लिए गुरुवार देर शाम सैंपल लिया गया.
जिले के तीन जगहों पर मिले संदिग्ध
पिछले दिनों ब्रिटेन से लौटे जिन भारतीय नागरिकों स्वास्थ्य की टीम ने चिन्हित किया है, वे जनपद के वृंदावन, कोसीकला और आगरा-दिल्ली राम मार्ग स्थित टाउन कॉलोनी में रह रहे थे. स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी लोगों को घर में रहने की सलाह दी है.
पुलिस की निगरानी में रहेंगे सभी संदिग्ध
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ब्रिटेन से लौटे कुल 14 लोगों की कोविड-19 जांच के लिए सैंपल लिए हैं. सभी लोगों के घर पर पुलिस के दो जवान तैनात किए गए हैं. सभी लोगों के घर पर निगरानी की जा रही है.
नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव ने बताया शासन से मिली जानकारी के अनुसार जनपद में 14 लोगों को चिन्हित किया जो पिछले दिनों ब्रिटेन से लौटे हैं. सभी लोगों के कोविड-19 सैंपल लिए गए हैं, रिपोर्ट आने का इंतजार है. यह सभी लोग वृंदावन, कोसीकला और आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर स्थित टाउनशिप कॉलोनी के हैं.