मथुरा: महिलाओं के प्रति अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा. भले ही सरकार महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने के लाखों दावे करे. ताजा मामला सुरीर थाना क्षेत्र का है, जहां 25 वर्षीय विवाहिता के ससुरालियों पर आरोप है कि ससुरालियों ने बहू की जहर देकर हत्या कर दी.
दहेज की भेंट चढ़ी विवाहिता...
- घटना मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटी है.
- मृतका की शादी चार साल पहले सुरीर थाना क्षेत्र के गांव खायरा के भोला से हुई थी.
- मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुराली जन आए दिन दहेज की मांग करते थे और मृतका से अपने परिजनों से पैसे लेकर आने के लिए दबाव बनाते रहते थे.
- शादी के कुछ समय बाद ही मृतका का पति व अन्य ससुराली जन आए दिन दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर प्रताड़ित करते थे.
- दहेज और मारपीट की शिकायत महिला ने अपने परिजनों से कई बार की थी, लेकिन रिश्ता खराब न हो इसलिए परिजन मामले को रफा-दफा कर देते थे.
- परिजनों का आरोप है कि उसके ससुराली जनों ने जहर दे दिया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने थाने में मृतका के पति व अन्य ससुराली जनों के खिलाफ शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतका के पति भोला को हिरासत में ले लिया. वहीं घटना के बाद से ही अन्य ससुराली जन फरार हैं.