ETV Bharat / state

Holi In Mathura: होली के रंग में रंगी नजर आई सांसद हेमा मालिनी

सांसद हेमा मालिनी अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में होली (Holi In Mathura) मनाने पहुंची है. इस दौरान उन्होंने अपना गया हुआ होली का भजन भी लॉन्च किया.

Holi In Mathura
Holi In Mathura
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 4:01 PM IST

Updated : Mar 3, 2023, 8:02 PM IST

मथुरा में सांसद हेमा मालिनी

मथुराः कान्हा की नगरी मथुरा में बसंत पंचमी से ही होली का रंग बरस रहा है. वहीं, देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालु भी मथुरा में होली के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में सांसद एवं अभिनेत्री हेमा मालिनी भी होली के रंग में रंगी हुई नजर आई. इस दौरान सांसद हेमा मालिनी ने 'श्याम रंग में मैं तो रंग गई और रंग छूटा' भजन का अपना गाया हुआ गाना भी लॉन्च किया. उन्होंने राधा रमण मंदिर में भगवान के समक्ष भजन की सीडी लॉन्च की.

मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने पत्रकारों से बातचीत करत हुए कहा कि 'मुझे बहुत खुशी हो रही है कि नारायण अग्रवाल की लिखी हुई गीत उन्हें गाने का मौका मिला. विवेक प्रकाश ने इस एलबम में म्यूजिक दिया है, होली में हर साल नारायणजी के कहने पर होली का गीत मैं गाती हूं. इस बार भी इन्होंने गाने के लिए कहा है तो यह गाना गाया है. लगभग 15 के करीब भजन गाएं गए हैं. राधा रमण मंदिर में हमने इसका लोकार्पण किया है.' इस दौरान हेमा मालिनी ने होली के पर्व की सभी ब्रजवासियों को शुभकामनाएं दी.

5 दिनों के प्रवास पर सांसद हेमा मालिनीः बता दें कि रंगभरी एकादशी के साथ ही जिले के सभी मंदिरों में रंगो की होली की शुरुआत हो जाती है. इस दौरान वृंदावन, गोवर्धन और गोकुल कस्बे में परिक्रमा लगाने के साथ दान पुण्य करने का भी विशेष महत्व बताया जाता है. जिससे लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. इस दौरान सांसद हेमा मालिनी ने भी दान पुण्य किया. बीजेपी सांसद हेमा मालिनी अपने 5 दिनों के प्रवास पर हैं.

लाखों श्रद्धालु पहुंचे मथुराः होली के महोत्सव को लेकर हर वर्ष की भांति इस बार भी लाखों श्रद्धालु होली का आनंद लेने के लिए मथुरा पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु कहीं बरसाना तो कहीं नंद गांव गोकुल गोवर्धन और वृंदावन होली का आनंद ले रहे हैं. ब्रज में होली 40 दिनों तक खेली जाती है. बसंत पंचमी के दिन से प्रारंभ हो जाती है और होली के अलग-अलग रंग फूलों की लट्ठमार होली, लड्डू मार होली और रंग गुलाल की होली का आनंद लेते हैं.

पौराणिक मान्यतः ऐसा कहा जाता है कि ब्रज में होली का आनंद लेने के लिए स्वर्ग लोक से देवी-देवता धरती लोक पर किसी ना किसी रूप में पधारते हैं और होली का अलग-अलग रंग के साथ होली का आनंद लेते हैं.

ये भी पढ़ेंः Holi In Mathura: रंगभरी एकादशी के साथ मंदिरों में शुरू हुई होली

मथुरा में सांसद हेमा मालिनी

मथुराः कान्हा की नगरी मथुरा में बसंत पंचमी से ही होली का रंग बरस रहा है. वहीं, देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालु भी मथुरा में होली के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में सांसद एवं अभिनेत्री हेमा मालिनी भी होली के रंग में रंगी हुई नजर आई. इस दौरान सांसद हेमा मालिनी ने 'श्याम रंग में मैं तो रंग गई और रंग छूटा' भजन का अपना गाया हुआ गाना भी लॉन्च किया. उन्होंने राधा रमण मंदिर में भगवान के समक्ष भजन की सीडी लॉन्च की.

मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने पत्रकारों से बातचीत करत हुए कहा कि 'मुझे बहुत खुशी हो रही है कि नारायण अग्रवाल की लिखी हुई गीत उन्हें गाने का मौका मिला. विवेक प्रकाश ने इस एलबम में म्यूजिक दिया है, होली में हर साल नारायणजी के कहने पर होली का गीत मैं गाती हूं. इस बार भी इन्होंने गाने के लिए कहा है तो यह गाना गाया है. लगभग 15 के करीब भजन गाएं गए हैं. राधा रमण मंदिर में हमने इसका लोकार्पण किया है.' इस दौरान हेमा मालिनी ने होली के पर्व की सभी ब्रजवासियों को शुभकामनाएं दी.

5 दिनों के प्रवास पर सांसद हेमा मालिनीः बता दें कि रंगभरी एकादशी के साथ ही जिले के सभी मंदिरों में रंगो की होली की शुरुआत हो जाती है. इस दौरान वृंदावन, गोवर्धन और गोकुल कस्बे में परिक्रमा लगाने के साथ दान पुण्य करने का भी विशेष महत्व बताया जाता है. जिससे लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. इस दौरान सांसद हेमा मालिनी ने भी दान पुण्य किया. बीजेपी सांसद हेमा मालिनी अपने 5 दिनों के प्रवास पर हैं.

लाखों श्रद्धालु पहुंचे मथुराः होली के महोत्सव को लेकर हर वर्ष की भांति इस बार भी लाखों श्रद्धालु होली का आनंद लेने के लिए मथुरा पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु कहीं बरसाना तो कहीं नंद गांव गोकुल गोवर्धन और वृंदावन होली का आनंद ले रहे हैं. ब्रज में होली 40 दिनों तक खेली जाती है. बसंत पंचमी के दिन से प्रारंभ हो जाती है और होली के अलग-अलग रंग फूलों की लट्ठमार होली, लड्डू मार होली और रंग गुलाल की होली का आनंद लेते हैं.

पौराणिक मान्यतः ऐसा कहा जाता है कि ब्रज में होली का आनंद लेने के लिए स्वर्ग लोक से देवी-देवता धरती लोक पर किसी ना किसी रूप में पधारते हैं और होली का अलग-अलग रंग के साथ होली का आनंद लेते हैं.

ये भी पढ़ेंः Holi In Mathura: रंगभरी एकादशी के साथ मंदिरों में शुरू हुई होली

Last Updated : Mar 3, 2023, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.