मथुरा: जिले के सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव डडीसरी के समीप मांट ब्रांच गंग नहर में अज्ञात लोगों द्वारा कैंटर में भरकर लाए गए 2 दर्जन से अधिक गोवंश को नहर में डाल दिया गया. इसके कारण तकरीबन 12 गोवंश की नहर में डूबने के कारण मौत हो गई.
सुबह जैसे ही किसानों ने नहर में गोवंश के शव तैरते हुए देखे तो ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की सहायता से गोवंश के शवों को दफनाया और घटना की जांच में जुट गई.
- घटना सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डडीसरी गांव के समीप मांट ब्रांच गंग नहर की है.
- यहां देर रात्रि अज्ञात लोगों द्वारा कैंटर में भरकर 24 से अधिक गोवंश को लाकर नहर में छोड़ दिया गया.
- इसके कारण तकरीबन एक दर्जन गोवंशों की नहर में डूबने के कारण मौत हो गई.
- कुछ गोवंश नहर में डूबने से बच गए और इधर उधर भाग गए.
- सुबह जैसे ही ग्रामीणों ने नहर में गोवंशों के शवों को तैरते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी को बुलाकर ग्रामीणों की सहायता शवों को निकाला.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: मोबाइल से दूरी और किताबों से दोस्ती करने के दिए टिप्स, आप भी जाने