ETV Bharat / state

खोया मोबाइल मिला तो चेहरे पर लौटी मुस्कान, करीब 20 लाख रुपये के फोन बरामद - 20 लाख से ज्यादा की कीमत

यूपी के मथुरा जिले में पुलिस ने करीब 20 लाख से ज्यादा की कीमत के मोबाइल लोगों को वापस किये. बता दें क्राइम ब्रांच की टीम ने एसपी क्राइम और सीओ क्राइम के कुशल नेतृत्व में कुल 91 मोबाइल फोन बरामद किए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 11:31 AM IST

मथुरा : जिले में प्रतिदिन भारी संख्या में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं. इस दौरान अक्सर श्रद्धालुओं के मोबाइल गुम या चोरी हो जाते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए मथुरा पुलिस अभियान चला रही है. मंगलवार को मथुरा पुलिस ने चोरी और खोए हुए 91 मोबाइल बरामद कर लोगों को वापस किए. पुलिस के अनुसार, मोबाइल की कीमत करीब 20 लाख रुपए है, वहीं पुलिस का कहना है कि लगातार यह अभियान चलता रहेगा, जिसके तहत मोबाइल को उनके स्वामियों को सुपुर्द किया जाता रहेगा.


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि 'क्राइम ब्रांच की टीम ने एसपी क्राइम और सीओ क्राइम के कुशल नेतृत्व में कुल 91 मोबाइल फोन बरामद किए. जिसमें से 40 मोबाइल पहले सुपुर्द किए गए थे, 51 मंगलवार को वापस किए गये.' उन्होंने बताया कि 'बचे हुए मोबाइल डाक के माध्यम से भिजवाने का कार्य करेंगे. उन्होंने बताया कि बाहर रहने वाले लोगों को डाक विभाग के माध्यम से मोबाइल सुपुर्द करा देंगे.' उन्होंने बताया कि 'जो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं इनकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपए है. जिसे पुलिस ने बरामद किया है. यह बहुत एक सराहनीय कार्य है. तमाम लोगों की कॉन्फिडेंशियल इंफॉर्मेशन, फोटो, मैसेज अन्य डॉक्यूमेंट इन मोबाइल में रहते हैं, जिनको लेकर वह लोग बड़े परेशान होते हैं. जैसा कि हम लोगों ने देखा जिनके भी मोबाइल वापस मिले हैं, वे काफी खुश हैं.' उन्होंने बताया कि 'अधिकतर मोबाइल ऐसे हैं जो किसी गैंग के द्वारा चोरी नहीं किए गए हैं, किसी व्यक्ति का कहीं मोबाइल गिर गया या किसी जगह पर रह गया था. जिस व्यक्ति के पास रह जाता है उस व्यक्ति की एक गलती रहती है कि उसे तुरंत पुलिस को इस संबंध में सूचना देनी चाहिए. जो लूट, चोरी इत्यादि के मोबाइल होते हैं उसमें निश्चित तौर पर अभियोग पंजीकृत करके उस गैंग गिरोह को पकड़ कर हम उन पर कार्रवाई कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें : लखनऊ में ब्यूटीशियन पर धारदार हथियार से हमला, फिर युवक ने खुद को आग लगायी

मथुरा : जिले में प्रतिदिन भारी संख्या में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं. इस दौरान अक्सर श्रद्धालुओं के मोबाइल गुम या चोरी हो जाते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए मथुरा पुलिस अभियान चला रही है. मंगलवार को मथुरा पुलिस ने चोरी और खोए हुए 91 मोबाइल बरामद कर लोगों को वापस किए. पुलिस के अनुसार, मोबाइल की कीमत करीब 20 लाख रुपए है, वहीं पुलिस का कहना है कि लगातार यह अभियान चलता रहेगा, जिसके तहत मोबाइल को उनके स्वामियों को सुपुर्द किया जाता रहेगा.


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि 'क्राइम ब्रांच की टीम ने एसपी क्राइम और सीओ क्राइम के कुशल नेतृत्व में कुल 91 मोबाइल फोन बरामद किए. जिसमें से 40 मोबाइल पहले सुपुर्द किए गए थे, 51 मंगलवार को वापस किए गये.' उन्होंने बताया कि 'बचे हुए मोबाइल डाक के माध्यम से भिजवाने का कार्य करेंगे. उन्होंने बताया कि बाहर रहने वाले लोगों को डाक विभाग के माध्यम से मोबाइल सुपुर्द करा देंगे.' उन्होंने बताया कि 'जो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं इनकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपए है. जिसे पुलिस ने बरामद किया है. यह बहुत एक सराहनीय कार्य है. तमाम लोगों की कॉन्फिडेंशियल इंफॉर्मेशन, फोटो, मैसेज अन्य डॉक्यूमेंट इन मोबाइल में रहते हैं, जिनको लेकर वह लोग बड़े परेशान होते हैं. जैसा कि हम लोगों ने देखा जिनके भी मोबाइल वापस मिले हैं, वे काफी खुश हैं.' उन्होंने बताया कि 'अधिकतर मोबाइल ऐसे हैं जो किसी गैंग के द्वारा चोरी नहीं किए गए हैं, किसी व्यक्ति का कहीं मोबाइल गिर गया या किसी जगह पर रह गया था. जिस व्यक्ति के पास रह जाता है उस व्यक्ति की एक गलती रहती है कि उसे तुरंत पुलिस को इस संबंध में सूचना देनी चाहिए. जो लूट, चोरी इत्यादि के मोबाइल होते हैं उसमें निश्चित तौर पर अभियोग पंजीकृत करके उस गैंग गिरोह को पकड़ कर हम उन पर कार्रवाई कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें : लखनऊ में ब्यूटीशियन पर धारदार हथियार से हमला, फिर युवक ने खुद को आग लगायी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.