मथुरा: व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण कराने के लिए सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस लाइन सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से व्यापारियों ने समस्याएं पुलिस के सामने रखी. इसमें जाम लगने, अतिक्रमण एवं सुरक्षा की समस्या प्रमुख रही. पुलिस द्वारा जल्द ही कार्रवाई करने की बात कही गई.
पुलिस लाइन सभागार में सीओ सिटी आलोक दुबे के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में जनपद भर के विभिन्न क्षेत्रों से व्यापारी शामिल हुए. बैठक में व्यापारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं पुलिस के सामने रखी.
पढ़ें- भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने राजनीतिक पार्टी का किया ऐलान, जानिए...क्या है नाम
व्यापारियों का कहना था कि आए दिन व्यापारियों के साथ आपराधिक घटनाएं घट रही हैं. अपराधी खुलेआम व्यापारी के साथ घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. वहीं व्यापारियों द्वारा बताया गया कि जनपद में हर कहीं जाम की समस्या से लोगों को गुजरना पड़ता है. इसके साथ ही अतिक्रमण की समस्या भी विकराल रूप ले रही है. वहीं सीओ सिटी आलोक दुबे द्वारा व्यापारियों को आश्वासन दिया गया कि जल्द ही उनकी समस्याओं को दूर किया जाएगा.