ETV Bharat / state

अनजान लड़की से अश्लील चैट कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान

author img

By

Published : Oct 11, 2022, 11:10 PM IST

मथुरा पुलिस ने एक गैंग का खुलासा किया है, जो लोगों से अश्लील चैट करते थे. वीड़ियो काल कर उनका अश्लील वीड़ियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर पैसा ऐंठते थे.

मथुरा पुलिस ने एक गैंग का खुलासा
मथुरा पुलिस ने एक गैंग का खुलासा

मथुराः जनपद की पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफास किया है. गैंग के सदस्य सोशल साइट के माध्यम से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे. इसके बाद सोशल साइट्स के माध्यम से लोगों से अश्लील चैट कर उनका अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे. पुलिस इस गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी गैंग के सदस्यों की तलाश की जा रही है.

मथुरा पुलिस ने अश्लील चैट करने वाले गैंग के खुलासे के बाद छाता क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी ने कही ये बातें..


बता दें कि गैंग के सदस्य व्यक्तियों के फेसबुक आईडी व व्हाट्सएप मैसेंजर पर रिक्वेस्ट भेजते थे. गैंग के सदस्य आबादी वाले क्षेत्र से दूर जंगलों में बैठकर सोशल मीडिया पर लोगों को वीडियो कॉल करते थे. इसके बाद लोगों को नग्न होकर बात करने के लिए उकसा कर उनका अश्लील वीडियो बना लेते थे. उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर लोगों से पैसे की मांग करते थे. गैंग के सदस्य अपने फर्जी पेटीएम फोन पे गूगल पे फर्जी अकाउंट में पैसे डलवा लेते थे. व्यक्ति बदनामी के डर से पैसे उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर देता था.
इसके बाद आरोपी उस व्यक्ति से कई बार पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लेते थे. जब व्यक्ति पैसे देने में आनाकानी करता था तो उनका एक साथी जिसके नंबर पर ट्रूकॉलर पर साइबर ऑफिसर पुलिस ऑफिसर लिखा हुआ आता था. वही व्यक्ति उस व्यक्ति को कॉल करता था. जिसकी वीडियो बनी है कि तुम्हारी अश्लील वीडियो सोशल साइट पर अपलोड हो चुकी है. अब तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई होगी. इससे वह व्यक्ति डर कर अपराधियों के फर्जी अकाउंट्स में फिर से पैसा डालता था. ज्यादा परेशान होकर कुछ व्यक्ति आत्महत्या भी कर लेते थे. आरोपी पैसे लेकर अपना नंबर बंद कर लेते थे. आरोपियों के सभी नंबर व पहचान पत्र आधार कार्ड फर्जी होते हैं. जिसके कारण अपराधी पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाते थे.
इस बारे में जानकारी देते हुए छाता क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि थाना शेरगढ़ पुलिस द्वारा आज एक गैंग का पर्दाफाश किया गया है. इस गैंग के लोग जनता को फर्जी बैंक अधिकारी बनकर अश्लील वीडियो बनाकर ओएलएक्स और अन्य माध्यमों से लोगों को उकसा कर फोन पे गूगल पे (phone pe google pay) इत्यादि के माध्यम से ऑनलाइन पैसों की मांग करते थे. गैंग के सदस्य लोगों को डरा धमका कर उनसे धन अर्जित करते थे. आज इस गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है. दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें-मंदिर के दानपात्र से चोरी कर रहा था मुस्लिम युवक, भक्तों ने दबोचा

मथुराः जनपद की पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफास किया है. गैंग के सदस्य सोशल साइट के माध्यम से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे. इसके बाद सोशल साइट्स के माध्यम से लोगों से अश्लील चैट कर उनका अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे. पुलिस इस गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी गैंग के सदस्यों की तलाश की जा रही है.

मथुरा पुलिस ने अश्लील चैट करने वाले गैंग के खुलासे के बाद छाता क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी ने कही ये बातें..


बता दें कि गैंग के सदस्य व्यक्तियों के फेसबुक आईडी व व्हाट्सएप मैसेंजर पर रिक्वेस्ट भेजते थे. गैंग के सदस्य आबादी वाले क्षेत्र से दूर जंगलों में बैठकर सोशल मीडिया पर लोगों को वीडियो कॉल करते थे. इसके बाद लोगों को नग्न होकर बात करने के लिए उकसा कर उनका अश्लील वीडियो बना लेते थे. उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर लोगों से पैसे की मांग करते थे. गैंग के सदस्य अपने फर्जी पेटीएम फोन पे गूगल पे फर्जी अकाउंट में पैसे डलवा लेते थे. व्यक्ति बदनामी के डर से पैसे उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर देता था.
इसके बाद आरोपी उस व्यक्ति से कई बार पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लेते थे. जब व्यक्ति पैसे देने में आनाकानी करता था तो उनका एक साथी जिसके नंबर पर ट्रूकॉलर पर साइबर ऑफिसर पुलिस ऑफिसर लिखा हुआ आता था. वही व्यक्ति उस व्यक्ति को कॉल करता था. जिसकी वीडियो बनी है कि तुम्हारी अश्लील वीडियो सोशल साइट पर अपलोड हो चुकी है. अब तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई होगी. इससे वह व्यक्ति डर कर अपराधियों के फर्जी अकाउंट्स में फिर से पैसा डालता था. ज्यादा परेशान होकर कुछ व्यक्ति आत्महत्या भी कर लेते थे. आरोपी पैसे लेकर अपना नंबर बंद कर लेते थे. आरोपियों के सभी नंबर व पहचान पत्र आधार कार्ड फर्जी होते हैं. जिसके कारण अपराधी पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाते थे.
इस बारे में जानकारी देते हुए छाता क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि थाना शेरगढ़ पुलिस द्वारा आज एक गैंग का पर्दाफाश किया गया है. इस गैंग के लोग जनता को फर्जी बैंक अधिकारी बनकर अश्लील वीडियो बनाकर ओएलएक्स और अन्य माध्यमों से लोगों को उकसा कर फोन पे गूगल पे (phone pe google pay) इत्यादि के माध्यम से ऑनलाइन पैसों की मांग करते थे. गैंग के सदस्य लोगों को डरा धमका कर उनसे धन अर्जित करते थे. आज इस गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है. दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें-मंदिर के दानपात्र से चोरी कर रहा था मुस्लिम युवक, भक्तों ने दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.