ETV Bharat / state

मलेशिया में बैठे दोस्त ने कराई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, मारपीट का बदला लेने के लिए गांव के शूटरों को दी सुपारी - SAHARANPUR CRIME NEWS

हत्या की साजिश रचने के बाद मास्टरमाइंड दोस्त चला गया था मलेशिया, व्हाट्सएप कॉल पर शूटरों को कर रहा था गाइड

Etv Bharat
सहारनपुर में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2025, 7:46 PM IST

सहारनपुर: सहारनपुर पुलिस ने 2 जनवरी को हुई प्रॉपर्टी डीलर डीलर सुरेश राणा की हत्या का खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मास्टरमाइंड समेत चार आरोपी फरार हैं. पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का राज बताया है.

बता दें कि 2 जनवरी को अज्ञात बदमाशों ने गागलहेड़ी कस्बे में सुरेश राणा उर्फ काका के घर में घुसकर गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी थी. वारदात को अंजाम देकर हत्यारे मौके से फरार हो गए थे. मृतक सुरेश राणा की पत्नी अर्चना उर्फ आसू ने रामकरण उर्फ प्रमोद समेत अपने दो भाइयों पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी.

एसपी देहात सागर जैन ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित की थी. करीब 250 सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए. इसके बाद हत्या में प्रयुक्त एक कार को ट्रेस किया गया. कार को ट्रेस करने के बाद पुलिस आरोपी विकास उर्फ विक्की तक पहुंची. पुलिस ने विकास उर्फ विक्की निवासी राजौंद हरियाणा को कोलकी फ्लाईओवर से गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से एक देसी तमंचा, तीन जिंदा कारतूस और हत्या में इस्तेमाल की गई हुंडई वर्ना कार बरामद की गई है. इनकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. जबकि सोमवीर उर्फ मोनू, प्रमोद उर्फ रामकरण, सीपी और गड्डू अभी फरार हैं.

एसपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी विकास ने बताया कि सोमवीर उर्फ मोनू, विकास उर्फ विक्की, सीपी और गट्टू एक कार में सवार होकर आए थे. सोमवीर उर्फ मोनू और विकास उर्फ विक्की घर के बाहर कार में खड़े थे. जबकि सीपी और गट्टू बंदूक लेकर घर में घुसे और सुरेश पर गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौत हो गई. गिरफ्तार आरोपी विकास ने बताया कि हत्या के बाद वह और सोमवीर कार लेकर हरियाणा लौट गए. जबकि सीपी और गट्टू अलग हो गए.

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि सुरेश राणा और उसके गांव के ही प्रमोद उर्फ रामकरण के बीच प्रॉपर्टी डीलिंग के दौरान पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था. सुरेश राणा पर प्रमोद का 40-50 लाख रुपये बकाया था और वह उसकी जमीन का एग्रीमेंट करने के बावजूद उसकी रजिस्ट्री नहीं कर रहा था. यह मामला तब बढ़ गया जब सुरेश उर्फ काका ने प्रमोद की पिटाई कर दी थी.

इसके बाद सुरेश और प्रमोद के बीच रंजिश गहरी होती चली गई. अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए प्रमोद ने हत्या की साजिश रची. प्रमोद ने हरियाणा के अपने गांव राजौंद में सीपी, गुड्डू, विकास और सोमवीर को बुलाकर हत्या की साजिश रची. हत्या से 7 दिन पहले यानी 27-28 दिसंबर को प्रमोद मलेशिया गया और वहीं से उनसे व्हाट्सएप कर रहा था. योजनाबद्ध तरीके से चारों आरोपी कार में सवार होकर गागलहेड़ी पहुंचे और सुरेश राणा की उसके घर में गोली मारकर हत्या कर दी थी.

इसे भी पढ़ें-आरोपी के गिरफ्तार ना होने पर दुष्कर्म पीड़िता ने दी आत्मदाह की चेतावनी

सहारनपुर: सहारनपुर पुलिस ने 2 जनवरी को हुई प्रॉपर्टी डीलर डीलर सुरेश राणा की हत्या का खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मास्टरमाइंड समेत चार आरोपी फरार हैं. पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का राज बताया है.

बता दें कि 2 जनवरी को अज्ञात बदमाशों ने गागलहेड़ी कस्बे में सुरेश राणा उर्फ काका के घर में घुसकर गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी थी. वारदात को अंजाम देकर हत्यारे मौके से फरार हो गए थे. मृतक सुरेश राणा की पत्नी अर्चना उर्फ आसू ने रामकरण उर्फ प्रमोद समेत अपने दो भाइयों पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी.

एसपी देहात सागर जैन ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित की थी. करीब 250 सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए. इसके बाद हत्या में प्रयुक्त एक कार को ट्रेस किया गया. कार को ट्रेस करने के बाद पुलिस आरोपी विकास उर्फ विक्की तक पहुंची. पुलिस ने विकास उर्फ विक्की निवासी राजौंद हरियाणा को कोलकी फ्लाईओवर से गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से एक देसी तमंचा, तीन जिंदा कारतूस और हत्या में इस्तेमाल की गई हुंडई वर्ना कार बरामद की गई है. इनकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. जबकि सोमवीर उर्फ मोनू, प्रमोद उर्फ रामकरण, सीपी और गड्डू अभी फरार हैं.

एसपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी विकास ने बताया कि सोमवीर उर्फ मोनू, विकास उर्फ विक्की, सीपी और गट्टू एक कार में सवार होकर आए थे. सोमवीर उर्फ मोनू और विकास उर्फ विक्की घर के बाहर कार में खड़े थे. जबकि सीपी और गट्टू बंदूक लेकर घर में घुसे और सुरेश पर गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौत हो गई. गिरफ्तार आरोपी विकास ने बताया कि हत्या के बाद वह और सोमवीर कार लेकर हरियाणा लौट गए. जबकि सीपी और गट्टू अलग हो गए.

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि सुरेश राणा और उसके गांव के ही प्रमोद उर्फ रामकरण के बीच प्रॉपर्टी डीलिंग के दौरान पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था. सुरेश राणा पर प्रमोद का 40-50 लाख रुपये बकाया था और वह उसकी जमीन का एग्रीमेंट करने के बावजूद उसकी रजिस्ट्री नहीं कर रहा था. यह मामला तब बढ़ गया जब सुरेश उर्फ काका ने प्रमोद की पिटाई कर दी थी.

इसके बाद सुरेश और प्रमोद के बीच रंजिश गहरी होती चली गई. अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए प्रमोद ने हत्या की साजिश रची. प्रमोद ने हरियाणा के अपने गांव राजौंद में सीपी, गुड्डू, विकास और सोमवीर को बुलाकर हत्या की साजिश रची. हत्या से 7 दिन पहले यानी 27-28 दिसंबर को प्रमोद मलेशिया गया और वहीं से उनसे व्हाट्सएप कर रहा था. योजनाबद्ध तरीके से चारों आरोपी कार में सवार होकर गागलहेड़ी पहुंचे और सुरेश राणा की उसके घर में गोली मारकर हत्या कर दी थी.

इसे भी पढ़ें-आरोपी के गिरफ्तार ना होने पर दुष्कर्म पीड़िता ने दी आत्मदाह की चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.