ETV Bharat / state

संभल हिंसा के दो और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 56 दंगा के आरोपी भेजे गए जेल - TWO ARRESTED SAMBHAL RIOT CASE

24 नवंबर को भड़की हिंसा मामले में पुलिस का धरपकड़ अभियान जारी, सीसीटीवी फुटेज से की जा रही आरोपियों की पहचान

Etv Bharat
जामा मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की थी हिंसा (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2025, 7:36 PM IST

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा मामले के दो और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 24 नवंबर को हुई घटना के बाद से संभल पुलिस की ओर से हिंसा के आरोपियों की धरपकड़ जारी है. पुलिस ने अब तक 56 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

बता दें कि संभल सदर इलाके में 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल हुआ था. जिसके बाद हुई हिंसा की घटना में चार लोगों की मौत हुई थी. जबकि 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. हिंसा के बाद पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 नामजद और 2750 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. संभल हिंसा के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार सघन तलाशी अभियान चल रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को सदर कोतवाली पुलिस को संभल हिंसा के दो और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

दो आरोपी गिरफ्तार कर भेजे गए जेल (Video Credit; ETV Bharat)

इस मामले में संभल के ASP श्रीश चंद्र ने बताया कि, संभल कोतवाली थाना इलाके में बीते 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में अभी तक 56 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें से एक असद और दूसरा दिलनवाज निवासी कोट गर्वी है. इन आरोपियों की सीसीटीवी के जरिए से पहचान की गई थी. साथ ही मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. जल्द ही फरार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : मंदिर में अतिक्रमण देख संभल डीएम का भड़का गुस्सा, कहा- सभी तीर्थ स्थल और कूपों से हटाया जाएगा अवैध कब्जा


संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा मामले के दो और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 24 नवंबर को हुई घटना के बाद से संभल पुलिस की ओर से हिंसा के आरोपियों की धरपकड़ जारी है. पुलिस ने अब तक 56 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

बता दें कि संभल सदर इलाके में 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल हुआ था. जिसके बाद हुई हिंसा की घटना में चार लोगों की मौत हुई थी. जबकि 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. हिंसा के बाद पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 नामजद और 2750 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. संभल हिंसा के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार सघन तलाशी अभियान चल रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को सदर कोतवाली पुलिस को संभल हिंसा के दो और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

दो आरोपी गिरफ्तार कर भेजे गए जेल (Video Credit; ETV Bharat)

इस मामले में संभल के ASP श्रीश चंद्र ने बताया कि, संभल कोतवाली थाना इलाके में बीते 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में अभी तक 56 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें से एक असद और दूसरा दिलनवाज निवासी कोट गर्वी है. इन आरोपियों की सीसीटीवी के जरिए से पहचान की गई थी. साथ ही मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. जल्द ही फरार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : मंदिर में अतिक्रमण देख संभल डीएम का भड़का गुस्सा, कहा- सभी तीर्थ स्थल और कूपों से हटाया जाएगा अवैध कब्जा


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.