ETV Bharat / state

पैसे छीनने के लिए करता था भिक्षुओं की हत्या, गिरफ्तार - mathura police

वृंदावन पुलिस ने भिक्षुओं की हत्या मामले में एक भिखारी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी नशे का आदी था और पैसों के लिए भिक्षुओं की हत्या कर देता था.

पुलिस ने भिखारी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने भिखारी को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 5:32 PM IST

मथुरा: वृंदावन पुलिस ने भिक्षुओं की हत्या करने वाले सीरियल किलर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दावा किया है कि पकड़ा गया आरोपी नशे का आदी था और भिक्षुओं से पैसे छीनता था. पैसा न देने पर वह भिक्षुओं की हत्या कर देता था.

पुलिस ने भिखारी को किया गिरफ्तार
नशे की लत के चलते करता था वारदात पुलिस के मुताबिक दिल्ली का रहने वाला अभय गिरी मथुरा के वृंदावन में भीख मांगता था और फुटपाथ पर रहकर गुजर बसर करता था. आरोपी अभय ने नशे की लत के चलते अन्य भिक्षुओं से पैसे आदि छीनना शुरू किया. भिक्षुओं के विरोध करने पर उनकी हत्या कर दिया करता था या फिर गंभीर रूप से घायल कर देता था. आरोपी ने 17 तारीख की रात को भी इसी तरह से एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. इसके बाद तीन अन्य लोगों पर जानलेवा हमला किया था. इसके बाद से ही पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी थी.

तीन अन्य भिक्षुकों को किया था घायल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद मथुरा के थाना वृंदावन में 17 की रात एक भिक्षु का शव मिला था. शव पर चोटों के निशान भी मिले थे. मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पा रही थी और न ही किसी ने तहरीर दी थी. पोस्टमार्टम में चोटों की पुष्टि हुई थी. इसके बाद 18 तारीख को दो अन्य व्यक्तियों के शरीर पर भी इसी तरह के चोटों के निशान मिले. वह भी भिक्षुक थे. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसी तरह से 19 तारीख को भी एक भिक्षु के शरीर के ऊपर भी चोटों के निशान मिले थे. जब यह सारी घटनाओं की जांच की गई तो पूरा मामला खुल गया.

मथुरा: वृंदावन पुलिस ने भिक्षुओं की हत्या करने वाले सीरियल किलर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दावा किया है कि पकड़ा गया आरोपी नशे का आदी था और भिक्षुओं से पैसे छीनता था. पैसा न देने पर वह भिक्षुओं की हत्या कर देता था.

पुलिस ने भिखारी को किया गिरफ्तार
नशे की लत के चलते करता था वारदात पुलिस के मुताबिक दिल्ली का रहने वाला अभय गिरी मथुरा के वृंदावन में भीख मांगता था और फुटपाथ पर रहकर गुजर बसर करता था. आरोपी अभय ने नशे की लत के चलते अन्य भिक्षुओं से पैसे आदि छीनना शुरू किया. भिक्षुओं के विरोध करने पर उनकी हत्या कर दिया करता था या फिर गंभीर रूप से घायल कर देता था. आरोपी ने 17 तारीख की रात को भी इसी तरह से एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. इसके बाद तीन अन्य लोगों पर जानलेवा हमला किया था. इसके बाद से ही पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी थी.

तीन अन्य भिक्षुकों को किया था घायल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद मथुरा के थाना वृंदावन में 17 की रात एक भिक्षु का शव मिला था. शव पर चोटों के निशान भी मिले थे. मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पा रही थी और न ही किसी ने तहरीर दी थी. पोस्टमार्टम में चोटों की पुष्टि हुई थी. इसके बाद 18 तारीख को दो अन्य व्यक्तियों के शरीर पर भी इसी तरह के चोटों के निशान मिले. वह भी भिक्षुक थे. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसी तरह से 19 तारीख को भी एक भिक्षु के शरीर के ऊपर भी चोटों के निशान मिले थे. जब यह सारी घटनाओं की जांच की गई तो पूरा मामला खुल गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.