मथुरा: जिले में शासन-प्रशासन गौशालाओं और आवारा गोवंशों को लेकर किए गए लाखों दावे उस समय खोखले नजर आ जाते हैं जब जनपद में स्थित गौशालाओं में व्याप्त अनियमितताओं के चलते आए दिन गोवंशों की मौत हो है. वहीं आवारा गोवंश एक तरफ किसानों की खेती बरबाद करने के साथ उनके लिए आफत बने हुए हैं. इसके साथ ही गोवंश सड़कों पर हो रहे हादसों का कारण बन रहे हैं. लगातार मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए मथुरा के मेयर डॉ. मुकेश आर्य बंधु ने गौशाला का निरीक्षण किया.
मेयर ने वृंदावन के कान्हा गौशाला का निरीक्षण
मथुरा के मेयर डॉ. मुकेश आर्य बंधु ने बताया कि वृंदावन में स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण करने के उपरांत गायों को गुड़ खिलाया गया. गायों की सेहत के लिए गुड़ अच्छा होता है, गर्म होता है. इसलिए गायों को खिलाना बहुत आवश्यक है. इसके साथ ही गायों को हरा चारा मिल रहा है या नहीं इसे भी देखा गया. लेकिन, निरीक्षण के दौरान गौशाला की व्यवस्थाएं ठीक पाई गई हैं. गौशाला में कार्यरत सभी कर्मचारी अपने कार्य को करते हुए मिले. गायों की स्थिति भी ठीक मिली है.
गौशाला में व्यवस्था का लिया जायजा
नगर निगम द्वारा संचालित गौशाला में गोवंश के लिए किसी प्रकार की कमी न रहे. इसी उद्देश्य के साथ मेयर डॉक्टर मुकेश आर्यबंधु ने गुरुवार को पानीगांव पुल संपर्क मार्ग स्थित कान्हा आश्रय गौशाला का निरीक्षण किया. मेयर ने अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी के साथ निरीक्षण के दौरान गौशाला में रह रहीं गायों के चारे-पानी आदि की व्यवस्थाएं देखीं और जानकारी हासिल की.