मथुरा: जानलेवा कोविड संक्रमण ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा है. वायरस से बचाव के लिए शासन-प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग मथुरा द्वारा जिले में ऑक्सीजन ऑन व्हील सेवा प्रारंभ की गई है. इस सेवा के अंतर्गत जिन मरीजों के ऑक्सीजन लेवल में कम गिरावट आई है, उन मरीजों को घर पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर नि:शुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग का यह भी कहना है कि अगर किसी मरीज के ऑक्सीजन लेवल में ज्यादा गिरावट आ रही हो तो वह तुरंत अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती हो जाए.
घर पर पल्स ऑक्सीमीटर रखना अनिवार्य
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रचना गुप्ता ने बताया कि इस सेवा का लाभ उन व्यक्तियों को मिलेगा, जिनका ऑक्सीजन लेवल 85 से 95 के बीच है, उनको घर पर पल्स ऑक्सीमीटर रखना अनिवार्य है. जिनका ऑक्सीजन लेवल मार्जिनली कम हुआ है या बहुत ही कम ऑक्सीजन लेवल है, उन्हीं लोगों के लिए केवल ये सेवा है. जिनका ऑक्सीजन लेवल 80, 85 से और ज्यादा कम हो रहा है, उनको अस्पताल में भर्ती हो जाना चाहिए. उनके लिए यह सेवा नहीं है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि हमने इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर पर दो नंबर जारी किए हैं. उन नंबर पर ऑक्सीजन के लिए कॉल आ रही है.
इसे भी पढ़ें- अस्पताल प्रशासन का कारनामा: कोरोना से हुई मौत, डेथ सर्टिफिकेट में लिखा निमोनिया
ऑक्सीजन का इंतजार ना करें, अस्पताल में तुरंत भर्ती हों
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जो उपयुक्त लाभार्थी हैं, उनको ऑक्सीजन सिलेंडर तत्काल उपलब्ध कराया जा रहा है. जिनके ऑक्सीजन लेवल में ज्यादा गिरावट है उनको तुरंत अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी जा रही है. अन्यथा उनकी बीमारी के गंभीर होने का खतरा है. ऑक्सीजन लेवल में ज्यादा गिरावट है तो ऑक्सीजन का इंतजार ना करें, अस्पताल में भर्ती होने के लिए तत्काल हमें सूचित करें.