मथुरा: जनपद में लॉकडाउन के दौरान बुधवार को जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने होलीगेट का निरीक्षण किया. सब्जी मंडी में लग रही भीड़ को लेकर एसएसपी ने लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की.
कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए प्रशासन द्वारा समय-समय हॉटस्पॉट क्षेत्र और जनपद के सभी इलाकों का निरीक्षण किया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान जनपद में जो लोग बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं, जिला प्रशासन ने ऐसे लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को चिह्नित करके कार्रवाई की जाएगी.
जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा ने बताया जनपद में लॉकडाउन की स्थिति बरकरार है. लोगों को समय-समय पर चेतावनी दी जा रही है. हमारी अपील है कि अनावश्यक घरों से बाहर न निकले.