ETV Bharat / state

मथुरा: 35 साल पुराने केस राजा मान सिंह हत्या मामले में आज आ सकता है फैसला

author img

By

Published : Jul 21, 2020, 12:37 PM IST

मथुरा जिला न्यायालय में आज राजस्थान के बहुचर्चित भरतपुर के राजा मान सिंह समेत तीन लोगों की हत्या मामले में आज फैसला आ सकता है. राजा मानसिंह हत्याकांड के मामले में 18 पुलिसकर्मी अभी ट्रायल पर हैं.

राजा मान सिंह हत्या
राजा मान सिंह हत्या

मथुरा: राजस्थान के बहुचर्चित भरतपुर के राजा मान सिंह समेत तीन लोगों की हत्या के मामले में आज मंगलवार को जिला न्यायालय मथुरा कोर्ट फैसला सुनाएगा. 35 साल पूर्व सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस मामले की सुनवाई मथुरा जिला न्यायालय कोर्ट स्थानांतरण कर दी गई थी. राजा मानसिंह के मामले में 14 पुलिसकर्मी ट्रायल पर हैं. इस फैसले को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दी गई है.

क्या था मामला
21 फरवरी 1985 को राजस्थान में चुनाव प्रचार हो रहा था. डींग विधानसभा क्षेत्र निर्दलीय उम्मीदवार राजा मानसिंह अपनी जोंगा जीप लेकर चुनाव प्रचार के लिए लाल कुंडा चुनाव कार्यालय पहुंचे, तभी पुलिस ने उन्हें घेर लिया. ताबड़तोड़ फायरिंग हुई घटना में राजा मान सिंह और उनके साथी सुमेर सिंह और हरि सिंह की मौत हो गई. उनके शव जोंगा जीप में मिले थे.

राजा मानसिंह के दामाद विजय सिंह सिरोही ने 23 फरवरी को डींग थाने में राजा मानसिंह और दो अन्य की हत्या के मामले में पुलिस कर्मियों पर रिपोर्ट लिखाई. इस मामले में तत्कालीन सीओ कान सिंह भाटी, एसएचओ वीरेंद्र सिंह और कई पुलिसकर्मी आरोपी थे.

हत्या के मामले में जयपुर की सीबीआई विशेष अदालत में मुकदमा चला. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा 1990 में मथुरा न्यायालय स्थानांतरण कर दिया गया. 20 फरवरी 1985 को राजा मानसिंह के खिलाफ राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर का हेलीकॉप्टर मंच तोड़ने की एफआईआर डींग थाने में हुई. राजा मानसिंह हत्याकांड में सीबीआई की ओर से कुल 18 अभियुक्त के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई. जिसमें से तीन अभियुक्तों ने कॉन्स्टेबल गनेकराम, कॉन्स्टेबल कुलदीप और सीताराम की मौत हो चुकी है. जबकि तत्कालीन सीओ गाड़ी चालक वीरेंद्र सिंह को जिला न्यायालय कोर्ट ने बरी कर दिया.

एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया न्यायालय कोर्ट से एक महत्वपूर्ण फैसला आने वाला है उसको लेकर जिला न्यायालय कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की गयी है. पीएसी के जवान भी लगाए गए हैं. बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है.

मथुरा: राजस्थान के बहुचर्चित भरतपुर के राजा मान सिंह समेत तीन लोगों की हत्या के मामले में आज मंगलवार को जिला न्यायालय मथुरा कोर्ट फैसला सुनाएगा. 35 साल पूर्व सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस मामले की सुनवाई मथुरा जिला न्यायालय कोर्ट स्थानांतरण कर दी गई थी. राजा मानसिंह के मामले में 14 पुलिसकर्मी ट्रायल पर हैं. इस फैसले को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दी गई है.

क्या था मामला
21 फरवरी 1985 को राजस्थान में चुनाव प्रचार हो रहा था. डींग विधानसभा क्षेत्र निर्दलीय उम्मीदवार राजा मानसिंह अपनी जोंगा जीप लेकर चुनाव प्रचार के लिए लाल कुंडा चुनाव कार्यालय पहुंचे, तभी पुलिस ने उन्हें घेर लिया. ताबड़तोड़ फायरिंग हुई घटना में राजा मान सिंह और उनके साथी सुमेर सिंह और हरि सिंह की मौत हो गई. उनके शव जोंगा जीप में मिले थे.

राजा मानसिंह के दामाद विजय सिंह सिरोही ने 23 फरवरी को डींग थाने में राजा मानसिंह और दो अन्य की हत्या के मामले में पुलिस कर्मियों पर रिपोर्ट लिखाई. इस मामले में तत्कालीन सीओ कान सिंह भाटी, एसएचओ वीरेंद्र सिंह और कई पुलिसकर्मी आरोपी थे.

हत्या के मामले में जयपुर की सीबीआई विशेष अदालत में मुकदमा चला. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा 1990 में मथुरा न्यायालय स्थानांतरण कर दिया गया. 20 फरवरी 1985 को राजा मानसिंह के खिलाफ राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर का हेलीकॉप्टर मंच तोड़ने की एफआईआर डींग थाने में हुई. राजा मानसिंह हत्याकांड में सीबीआई की ओर से कुल 18 अभियुक्त के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई. जिसमें से तीन अभियुक्तों ने कॉन्स्टेबल गनेकराम, कॉन्स्टेबल कुलदीप और सीताराम की मौत हो चुकी है. जबकि तत्कालीन सीओ गाड़ी चालक वीरेंद्र सिंह को जिला न्यायालय कोर्ट ने बरी कर दिया.

एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया न्यायालय कोर्ट से एक महत्वपूर्ण फैसला आने वाला है उसको लेकर जिला न्यायालय कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की गयी है. पीएसी के जवान भी लगाए गए हैं. बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.