ETV Bharat / state

मथुराः संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया ये आरोप - married woman dies

मथुरा में 24 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत. मृतका के परिजनों का आरोप- लंबे समय से दहेज की खातिर मृतका को प्रताड़ित करते थे ससुराल वाले. आरती के सर और गले पर थे चोट के निशान, ससुराली जनों ने कहा- अपने आप हुई मौत.

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 2:20 PM IST

मथुराः उत्तर प्रदेश मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब एक 24 वर्षीय विवाहिता की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने ससुराली जनों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया व पुलिस कार्रवाई की मांग की है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया व मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि लंबे समय से ससुराली जन दहेज की खातिर मृतका को प्रताड़ित कर रहे थे.

ये है पूरा मामला
अलीगढ़ बसेली गांव की रहने वाली 24 वर्षीय आरती की शादी 3 साल पहले जनपद मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र के 30 वर्षीय धर्मेंद्र के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी धूमधाम से हुई थी. आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही धर्मेंद्र और उसके परिजन आरती को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. कभी ससुराली जन मोटरसाइकिल की मांग करते थे तो कभी पैसों की. वहीं आरती का घर ना बिगड़े इसलिए आरती के परिजन हर दफा बातचीत कर मामले को रफा-दफा कर दिया करते थे.

यह भी पढ़ें- किसानों की पूरी हुई मांग, मिर्जापुर में करोड़ों की लागत से नरायनपुर पम्प कैनाल का होगा जीर्णोद्धार



ससुराल में आरती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर मायके वालों के अनुसार ससुराली जनों ने आरती के साथ मारपीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया और अब ससुराली जन उसकी मौत को हादसा साबित कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

परिजनों ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए परिजन बसंत लाल ने बताया कि 4 दिन पहले आरती को उसके ससुराली जन मायके से ससुराल लेकर गए थे, उस समय सब कुछ ठीक था. उसके बाद अचानक से आरती के ससुराली जनों ने हमें सूचना दी कि आरती की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि जब हमने उनसे पूछा कि कैसे मौत हुई तो उन्होंने बताया कि अपने आप उसकी मौत हो गई है. परिजनों ने यह भी बताया कि आरती के सर और गले पर चोट के निशान थे. पता नहीं चल रहा कि ससुराली जनों ने आरती के साथ क्या किया है. शादी के बाद अधिकतर आरती अपने मायके में ही रहती थी. हमने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुराः उत्तर प्रदेश मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब एक 24 वर्षीय विवाहिता की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने ससुराली जनों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया व पुलिस कार्रवाई की मांग की है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया व मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि लंबे समय से ससुराली जन दहेज की खातिर मृतका को प्रताड़ित कर रहे थे.

ये है पूरा मामला
अलीगढ़ बसेली गांव की रहने वाली 24 वर्षीय आरती की शादी 3 साल पहले जनपद मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र के 30 वर्षीय धर्मेंद्र के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी धूमधाम से हुई थी. आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही धर्मेंद्र और उसके परिजन आरती को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. कभी ससुराली जन मोटरसाइकिल की मांग करते थे तो कभी पैसों की. वहीं आरती का घर ना बिगड़े इसलिए आरती के परिजन हर दफा बातचीत कर मामले को रफा-दफा कर दिया करते थे.

यह भी पढ़ें- किसानों की पूरी हुई मांग, मिर्जापुर में करोड़ों की लागत से नरायनपुर पम्प कैनाल का होगा जीर्णोद्धार



ससुराल में आरती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर मायके वालों के अनुसार ससुराली जनों ने आरती के साथ मारपीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया और अब ससुराली जन उसकी मौत को हादसा साबित कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

परिजनों ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए परिजन बसंत लाल ने बताया कि 4 दिन पहले आरती को उसके ससुराली जन मायके से ससुराल लेकर गए थे, उस समय सब कुछ ठीक था. उसके बाद अचानक से आरती के ससुराली जनों ने हमें सूचना दी कि आरती की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि जब हमने उनसे पूछा कि कैसे मौत हुई तो उन्होंने बताया कि अपने आप उसकी मौत हो गई है. परिजनों ने यह भी बताया कि आरती के सर और गले पर चोट के निशान थे. पता नहीं चल रहा कि ससुराली जनों ने आरती के साथ क्या किया है. शादी के बाद अधिकतर आरती अपने मायके में ही रहती थी. हमने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.