मथुरा: जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कोई न कोई अपनी जान जवां रहा है, तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. ताजा मामला वृंदावन थाना क्षेत्र के जैत का है, जहां 24 वर्षीय युवक पीकअप गाड़ी से देर रात्रि सब्जियां लेकर आ रहा था. तभी एक ट्रक ने पीछे से पिकअप गाड़ी पर चढ़ा दिया जिससे चालक की घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
पिकअप गाड़ी पर ट्रक ने मारी टक्कर...
- हादसा छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाथिया गांव के पास हुआ.
- मृतक देर रात्रि तकरीबन दो बजे पिकअप गाड़ी से सब्जियां भर कर ला रहा था. मृतक सब्जियों का व्यापार करता था.
- रोजाना की तरह कल भी वह देर रात्रि पिकअप गाड़ी से सब्जी लेकर वृंदावन थाना क्षेत्र से छाता के हाथिया गांव के लिए सब्जी लेकर आ रहा था.
- जैत के पास एक ट्रक पीछे से पिकअप गाड़ी पर चढ़ गया, जिससे घटनास्थल पर ही चालक की मौत हो गई.
- आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया .वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.