मथुरा: गोवर्धन थाना क्षेत्र के एकता सेवा सदन लॉज में गुरुवार रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह टहलने निकले बच्चों ने खिड़की से युवक का शव पंखे से लटका देखा. इसके बाद लॉज कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
- गोवर्धन थाना क्षेत्र के एकता सेवा सदन लॉज में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
- मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के विदिशा के रहने वाले रूपेश के रूप में हुई.
- युवक के सामान की तलाशी ली गई तो उसमें से सुसाइड नोट मिला.
- साथ ही मोबाइल में अश्लील एमएमएस मिला.
सुसाइड नोट में लिखा हुआ था कि युवक के किसी युवती से संबंध थे. उसका वीडियो युवक ने अपने मोबाइल में बनाया था. जिसका एमएमएस वायरल हो गया था. एमएमएस को वायरल करने में युवक के दोस्तों का हाथ था. एमएमएस वायरल होने के बाद युवक बहुत परेशान था. इस वजह से उसने आत्महत्या कर ली.