ETV Bharat / state

Krishna Janmashtami 2023: महंत नृत्य गोपाल दास महाराज बोले- मथुरा में जल्द बनेगा भव्य श्री कृष्ण मंदिर - कृष्ण भगवान का जन्मोत्सव

महंत नृत्य गोपाल दास महाराज भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा पहुंचे. उन्होंने कहा कि जल्द ही अयोध्या की तरह मथुरा में भी भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर बनेगा.

Krishna Janmashtami 2023
Krishna Janmashtami 2023
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 7, 2023, 10:25 AM IST

महंत नृत्य गोपाल दास महाराज बोले.

मथुराः श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और श्री कृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास बुधवार को भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा पहुंचे. मंदिर में भक्तों ने उनका जोरदार स्वागत किया. मथुरा में गुरुवार की मध्य रात्रि से कृष्ण भगवान का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है. मथुरा में भी श्री कृष्णा भगवान का भी भव्य मंदिर बनेगा.

1
श्री राम जन्मभूमि मथुरा.



राम मंदिर की तरह भव्य श्री कृष्ण मंदिर
आज उत्तर प्रदेश के मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. वहीं, शहर के राम दरबार मंदिर में अयोध्या राम जन्म भूमि और श्री कृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास महाराज पहुंचे थे. राम मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद महंत गोपाल दास महाराज ने ईटीवी संवाददाता से बात करते हुए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव की देशवाशियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि अयोध्या की तरह मथुरा में भी भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर बनाया जाएगा. धीरे-धीरे श्री कृष्ण मंदिर बनने का समय आ रहा है, जिसके संकेत मिल चुके हैं.

चिनामृत लेकर भक्त अपना व्रत खोलेंगे
मथुरा के ऐतिहासिक बांके बिहारी मंदिर में रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का पंचामृत से अभिषेक कर चिनामृत का वितरण किया जाएगा. इस शुभ अवसर पर व्रत रहने वाले पुरुष और महिलाएं कन्हैया जी के अभिषेक होने के बाद चिनामृत लेकर अपना व्रत खोलते हैं. इसके बाद भक्त फलाहार ग्रहण करते हैं. मंदिरों में होने वाले भजनों के साथ महिलाएं और पुरुष नाच और गाकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कन्हैया का जन्मदिन मनाते हैं.



यह भी पढे़ं- Watch Video: काशी विश्वनाथ मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव की धूम, गूंजा जय कन्हैया लाल की

यह भी पढे़ं- श्रीकृष्ण जन्माष्टमीः ठाकुरजी को अर्पण की गई कारागर में बनी पोशाक, मंत्री सिर पर रखकर पहुंचे बांके बिहारी मंदिर

महंत नृत्य गोपाल दास महाराज बोले.

मथुराः श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और श्री कृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास बुधवार को भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा पहुंचे. मंदिर में भक्तों ने उनका जोरदार स्वागत किया. मथुरा में गुरुवार की मध्य रात्रि से कृष्ण भगवान का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है. मथुरा में भी श्री कृष्णा भगवान का भी भव्य मंदिर बनेगा.

1
श्री राम जन्मभूमि मथुरा.



राम मंदिर की तरह भव्य श्री कृष्ण मंदिर
आज उत्तर प्रदेश के मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. वहीं, शहर के राम दरबार मंदिर में अयोध्या राम जन्म भूमि और श्री कृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास महाराज पहुंचे थे. राम मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद महंत गोपाल दास महाराज ने ईटीवी संवाददाता से बात करते हुए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव की देशवाशियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि अयोध्या की तरह मथुरा में भी भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर बनाया जाएगा. धीरे-धीरे श्री कृष्ण मंदिर बनने का समय आ रहा है, जिसके संकेत मिल चुके हैं.

चिनामृत लेकर भक्त अपना व्रत खोलेंगे
मथुरा के ऐतिहासिक बांके बिहारी मंदिर में रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का पंचामृत से अभिषेक कर चिनामृत का वितरण किया जाएगा. इस शुभ अवसर पर व्रत रहने वाले पुरुष और महिलाएं कन्हैया जी के अभिषेक होने के बाद चिनामृत लेकर अपना व्रत खोलते हैं. इसके बाद भक्त फलाहार ग्रहण करते हैं. मंदिरों में होने वाले भजनों के साथ महिलाएं और पुरुष नाच और गाकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कन्हैया का जन्मदिन मनाते हैं.



यह भी पढे़ं- Watch Video: काशी विश्वनाथ मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव की धूम, गूंजा जय कन्हैया लाल की

यह भी पढे़ं- श्रीकृष्ण जन्माष्टमीः ठाकुरजी को अर्पण की गई कारागर में बनी पोशाक, मंत्री सिर पर रखकर पहुंचे बांके बिहारी मंदिर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.