ETV Bharat / state

चंद पूंजीपतियों के लिए है कृषि कानून, किसानों पर थोपा जा रहाः जयंत चौधरी

author img

By

Published : Feb 16, 2021, 7:23 PM IST

मथुरा में किसानों की महापंचायत का आयोजन किया गया. इस दौरान जयंत चौधरी ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने यह तीनों कानून चंद पूंजीपतियों के लिए लेकर आई है. जबरन किसानों पर थोपा जा रहा है.

किसान महापंचायत.
किसान महापंचायत.

मथुराः आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी मंगलवार को मांट के ब्रज आदर्श इंटर कॉलेज में किसानों की महापंचायत को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान जयंत चौधरी ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार एक पत्रकार के लेखन, एक ट्वीट और यूट्यूब चैनल से हिल गई है. सरकार को जनमत समझना चाहिए और पीछे हटना चाहिए. भाजपा सरकार केवल पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए कृषि कानूनों को लेकर आई है.

किसान महापंचायत.

भाजपा पर जमकर साधा निशाना

महापंचायत को संबोधित करने के लिए पहुंचे जयंत चौधरी ने कहा कि समर्थन किसानों के लिए है. आज कोई घर छोड़ कर, काम छोड़कर अगर किसान महापंचायत में आ रहा है तो वह इसलिए आ रहा है कि वह सरकार को जगाना चाहता है. वह अपनी ताकत का प्रदर्शन करना चाहता है. वह किसानों को जताना चाहता है कि हम उनके साथ हैं. आज बहुत बड़ा संकट है जिस तरह के कानून थोपे जा रहे हैं, इसे पूरी व्यवस्था चरमरा जाएगी.

महापंचायत में मौजूद किसान.
महापंचायत में मौजूद किसान.

चंद पूंजीपतियों के लिए काम कर रही भाजपा

जंयत चौधरी ने कहा कि किसान को आज भी फसलों का भाव नहीं मिलता, कल भी भाव नहीं मिलेगा. किसान के कोई फायदे के कानून नहीं हैं. यह कानून चंद पूंजीपतियों के लिए बनाए गए हैं. किसानों का नाम उन पर थोपा जा रहा है. इन कानूनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

किसान महापंचायत के दौरान मौजूद जयंत चौधरी.
किसान महापंचायत के दौरान मौजूद जयंत चौधरी.

हर हाल में वापस लेने होंगे कानून

किसान महापंचायत को संबोधित करने के दौरान जयंत चौधरी ने किसानों से आह्वान किया कि वह प्रदर्शन कर रहे किसानों का हर हाल में सहयोग करें. जिससे हर हाल में सरकार को इन काले कानूनों को वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़े. जयंत चौधरी ने कहा कि जो किसान इन काले कानूनों का विरोध कर रहे हैं. वह आपके लिए लड़ रहे हैं और आप अगर उनका समर्थन नहीं करते तो इसका हर्जाना आपको ही भुगतना होगा.

मथुराः आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी मंगलवार को मांट के ब्रज आदर्श इंटर कॉलेज में किसानों की महापंचायत को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान जयंत चौधरी ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार एक पत्रकार के लेखन, एक ट्वीट और यूट्यूब चैनल से हिल गई है. सरकार को जनमत समझना चाहिए और पीछे हटना चाहिए. भाजपा सरकार केवल पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए कृषि कानूनों को लेकर आई है.

किसान महापंचायत.

भाजपा पर जमकर साधा निशाना

महापंचायत को संबोधित करने के लिए पहुंचे जयंत चौधरी ने कहा कि समर्थन किसानों के लिए है. आज कोई घर छोड़ कर, काम छोड़कर अगर किसान महापंचायत में आ रहा है तो वह इसलिए आ रहा है कि वह सरकार को जगाना चाहता है. वह अपनी ताकत का प्रदर्शन करना चाहता है. वह किसानों को जताना चाहता है कि हम उनके साथ हैं. आज बहुत बड़ा संकट है जिस तरह के कानून थोपे जा रहे हैं, इसे पूरी व्यवस्था चरमरा जाएगी.

महापंचायत में मौजूद किसान.
महापंचायत में मौजूद किसान.

चंद पूंजीपतियों के लिए काम कर रही भाजपा

जंयत चौधरी ने कहा कि किसान को आज भी फसलों का भाव नहीं मिलता, कल भी भाव नहीं मिलेगा. किसान के कोई फायदे के कानून नहीं हैं. यह कानून चंद पूंजीपतियों के लिए बनाए गए हैं. किसानों का नाम उन पर थोपा जा रहा है. इन कानूनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

किसान महापंचायत के दौरान मौजूद जयंत चौधरी.
किसान महापंचायत के दौरान मौजूद जयंत चौधरी.

हर हाल में वापस लेने होंगे कानून

किसान महापंचायत को संबोधित करने के दौरान जयंत चौधरी ने किसानों से आह्वान किया कि वह प्रदर्शन कर रहे किसानों का हर हाल में सहयोग करें. जिससे हर हाल में सरकार को इन काले कानूनों को वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़े. जयंत चौधरी ने कहा कि जो किसान इन काले कानूनों का विरोध कर रहे हैं. वह आपके लिए लड़ रहे हैं और आप अगर उनका समर्थन नहीं करते तो इसका हर्जाना आपको ही भुगतना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.