ETV Bharat / state

देखें VIDEO; भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच चले जमकर लात-घूसे, कपड़े भी फाड़े - Fighting Video Meerut

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

यूपी के मेरठ में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मारपीट उस समय हुए जब सदस्यता अभियान को लेकर बैठक चल रही थी.

मेरठ में भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट.
मेरठ में भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट. (Etv Bharat)

मेरठः इन दिनों भाजपा का सदस्यता अभियान चल रहा है. जिसको लेकर हर जिले में पदाधिकारी बैठक कर सदस्यता अभियान से जुड़कर नए सदस्य बना रहे हैं. इसी कड़ी में गंगानगर इलाके में बीजेपी जिलाध्यक्ष जब कार्यकर्ताओं के साथ सदस्यता अभियान को लेकर बैठक क़र रहे थे. इस दौरान कुछ कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गये, नौबत हाथापाई तक आ गई. इसके बाद बैठक में कार्यकर्ताओं में जमकर लात-घूसे चले. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गाली दी और मारपीट करते हुए कपड़े तक फाड़ डाले.

मेरठ के जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा झगड़ा कर रहे कार्यकर्ताओं को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. कार्यर्ताओं के झगड़ने के वीडियो किसी ने वायरल कर दिया. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और झगड़ा करने वालों को शांत करने का प्रयास किया.

वायरल वीडियो. (Video Credit; Social Media)


जानकारी के मुताबिक पार्टी के कार्यकर्ता ने सदस्यता अभियान को लेकर कुछ लोगों पर सपा-बसपा का बताकर कमेंट किया गया था. जिसके बाद वहां माहौल खराब हो गया था. इस पर कार्यकर्ताओं ने आपस में खूब गाली-गलौज भी किया. देखते ही देखते सदस्यता अभियान अखाड़े में तब्दील हो गया और जमकर लात घूसे चले. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा ने कहा कि कार्यकर्ताओं में किसी बात पर गलतफहमी हो गई थी. जिस वजह से आपस में झगड़ा क़र रहे थे, अब कोई बात नहीं है. भाजपा के कार्यकर्ता बेहद ही अनुशासित है. दोनों पक्षों से बात हुई है. अब कोई झगड़ा नहीं है. वहीं, एसपी देहात राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में भी आया है, जानकारी जुटा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-मथुरा में हाॅस्टल खाली कर रही थी बीटेक छात्रा; हॉस्टल इंचार्ज और वार्डन ने कमरा बंद कर पीटा, FIR दर्ज

मेरठः इन दिनों भाजपा का सदस्यता अभियान चल रहा है. जिसको लेकर हर जिले में पदाधिकारी बैठक कर सदस्यता अभियान से जुड़कर नए सदस्य बना रहे हैं. इसी कड़ी में गंगानगर इलाके में बीजेपी जिलाध्यक्ष जब कार्यकर्ताओं के साथ सदस्यता अभियान को लेकर बैठक क़र रहे थे. इस दौरान कुछ कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गये, नौबत हाथापाई तक आ गई. इसके बाद बैठक में कार्यकर्ताओं में जमकर लात-घूसे चले. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गाली दी और मारपीट करते हुए कपड़े तक फाड़ डाले.

मेरठ के जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा झगड़ा कर रहे कार्यकर्ताओं को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. कार्यर्ताओं के झगड़ने के वीडियो किसी ने वायरल कर दिया. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और झगड़ा करने वालों को शांत करने का प्रयास किया.

वायरल वीडियो. (Video Credit; Social Media)


जानकारी के मुताबिक पार्टी के कार्यकर्ता ने सदस्यता अभियान को लेकर कुछ लोगों पर सपा-बसपा का बताकर कमेंट किया गया था. जिसके बाद वहां माहौल खराब हो गया था. इस पर कार्यकर्ताओं ने आपस में खूब गाली-गलौज भी किया. देखते ही देखते सदस्यता अभियान अखाड़े में तब्दील हो गया और जमकर लात घूसे चले. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा ने कहा कि कार्यकर्ताओं में किसी बात पर गलतफहमी हो गई थी. जिस वजह से आपस में झगड़ा क़र रहे थे, अब कोई बात नहीं है. भाजपा के कार्यकर्ता बेहद ही अनुशासित है. दोनों पक्षों से बात हुई है. अब कोई झगड़ा नहीं है. वहीं, एसपी देहात राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में भी आया है, जानकारी जुटा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-मथुरा में हाॅस्टल खाली कर रही थी बीटेक छात्रा; हॉस्टल इंचार्ज और वार्डन ने कमरा बंद कर पीटा, FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.