मथुरा: जिले में जन्माष्टमी पर्व के लिए प्रयागराज जोन, कानपुर जोन और आगरा जोन से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. जन्माष्टमी पर इस बार सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम होंगे. श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर गेट पर एटीएस के जवान भी तैनात होंगे.
- मथुरा जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 24 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा.
- जिले में हाईअलर्ट के साथ जन्माष्टमी पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.
- परिसर को तीन जोन के साथ ही 16 सेक्टरों में बांटा गया है
- जन्माष्टमी पर 2500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी.
जन्माष्टमी का पर्व हर साल की तरह इस बार भी भव्यता के साथ मनाया जाएगा. लेकिन इस बार सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम होंगे, 2500 पुलिसकर्मियों की जन्माष्टमी पर ड्यूटी लगाई गई है. वहीं एटीएस के जवान भी तैनात किए जाएंगे. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो और शांतिपूर्वक श्रद्धालुओं को दर्शन मिले, इसकी व्यवस्था की गई है.
-ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, एसपी