मथुरा: वृंदावन स्थित इस्कॉन मंदिर द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि जो भक्त विदेश से मंदिर में होली खेलने आएंगे उन्हें कोरोना वायरस का टेस्ट कराने के बाद रिपोर्ट साथ लेकर आना होगा. इसके साथ ही मंदिर प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की है कि इस बार होली खेलने से बचें. क्योंकि ज्यादातर होली खेलने में प्रयोग किए जाने वाले रंग चाइना में बनाए जाते हैं.
कोरोना वायरस की दहशत अब होली पर भी अपना प्रभाव डाल रही है. वृंदावन स्थित इस्कॉन मंदिर प्रशासन द्वारा एडवाइजरी जारी कर लोगों से अपील की गई है कि इस्कॉन मंदिर में आने से पहले कोरोना वायरस का टेस्ट करा कर रिपोर्ट लेकर ही आएं. इसके साथ ही मंदिर प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की गई है कि वह इस बार होली खेलने से बचें. क्योंकि होली के ज्यादातर रंग चाईना में तैयार किये गये थे वो भी तब जब वहां कोरोना वायरस का प्रकोप सबसे ज्यादा था. इसके साथ ही इस्कॉन मंदिर में लोगों को फेस मास्क भी वितरित किए गए.
इसे भी पढ़ें-राणी सती मंदिर में गोपियां बनकर खूब थिरकीं महिलाएं......देखें विडियो