मथुरा: झमाझम बारिश ने जहां एक और लोगों को भीषण गर्मी से राहत प्रदान की तो वहीं कई जगह ये बारिश लोगों के लिए आफत बनकर आई है. ऐसा ही एक मामला जनपद मथुरा के चौमुहां ब्लॉक के नौगांव में देखने को मिला. जहां आकाशीय बिजली गिरने से 2 मंजिला मकान ताश के पत्तों की तरह भर भराकर गिर पड़ा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हादसे के समय मकान में सो रहे दर्जनों लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई.
वृंदावन क्षेत्र के चौमुहां ब्लाक के गांव नौगांव में तेज बारिश ने लोगों का जीना दुष्वार कर दिया है. तेज बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से दो मंजिला इमारत जमींदोज हो गई. बताया जा रहा है कि धर्मवीर और उसका भाई अपने परिवार के साथ दो मंजिला मकान में रहते थे. शुक्रवार की सुबह परिवार घर में सो रहा था. इस दौरान तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली मकान पर आ गिरी और मकान ताश के पत्तों की तरह भर भराकर गिर पड़ा. गनीमत रही की घर में सो रहा परिवार हादसे के पहले मकान से बाहर आ गया था. नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
स्थानीय हितपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह 5 बजे उनका परिवार घर के अंदर सो रहा था. तभी अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली मकान पर आ गिरी. आनन-फानन में परिवार ने घर से बाहर भाग कर अपनी जान बचाई. फिलहाल हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.
इसे भी पढे़ं- निर्माणाधीन काशी विश्वनाथ कॉरिडोर क्षेत्र में जर्जर मकान गिरा, 5 लोग घायल