मथुरा: नंद बाबा के नंद चौक में बड़े हर्षोल्लास के साथ लट्ठमार होली खेली जाएगी, दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु लट्ठमार होली देखने के लिए पहुंचे. साथ ही विदेशी सैलानी भी नंद गांव पहुंचकर लट्ठमार होली का नजारा देखा. इसके साथ ही बरसाना के हुरियारे नंद बाबा के मंदिर में समाज गायन किया. वहीं नंद गांव के लोगों ने बरसाना के हुरियारों का गुलाल लगाकर भव्य स्वागत किया और बरसाना की होरिया रन के साथ लट्ठमार होली खेलने का आमंत्रण दिया.
नंद गांव में हुआ होली समाज गायन. नंद गांव के नंद बाबा के मंदिर में बरसाना के हुरियारों ने सदियों से चली आ रही परंपरा का निर्वाह किया. वहीं मंदिर परिसर में गायन भी हुआ. नंद बाबा के नंद भवन में बरसाना की गोपियां फागुन मांगने आई. वहीं नंद गांव के हुरियारे 4 मार्च को बरसाना में लट्ठमार होली खेलने के लिए पहुंचे और हार गए. आज बरसाना के हुरियारे नंद गांव पहुंचकर गोपी बनकर नंद गांव में नंद भवन के साथ लट्ठमार होली खेलने के लिए यहां पहुंचे हैं, हर्ष उल्लास के साथ लट्ठमार होली खेलने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. नंद गांव की हुरियारिन सोलह सिंगार करके कई दिन पहले लट्ठमार होली खेलने के लिए तैयार होती हैं.
इसे भी पढ़ें: बरसाना रंगोत्सव में पहुंचे कई राज्यों के कलाकार, लोगों का मन मोहने के लिए तैयार