ETV Bharat / state

Holi of Mathura 2023: मथुरा में रंगभरी एकादशी पर बरसे रंग-गुलाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम दिखे विभिन्न रंग

author img

By

Published : Mar 3, 2023, 9:01 PM IST

ब्रज में होली (Holi of Mathura) का उल्लास सबसे अनोखा और अद्भुत होता है. रंगभरी एकादशी से श्री कृष्ण जन्मभूमि पर होली की शुरुआत हो गई है. यहां देश ही नहीं विदेश से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर आनंदित हुए.

श्री कृष्ण जन्मभूमि
श्री कृष्ण जन्मभूमि
श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होली.

मथुराः ब्रज में खेली जाने वाली होली का आनंद अद्भुत है. सब जग होरी ब्रज होरा रंगभरी एकादशी के के मौके पर पूरे ब्रज के मंदिरों में रंगों से होली की शुरुआत हो जाती है. श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होली के अलग-अलग रंग देखने को मिले. जहां दूरदराज से आए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जमकर होली का हुड़दंग कर भगवान श्री कृष्ण के गर्भगृह में दर्शन किए.

श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में होलीः साल की सबसे बड़ी रंगभरी एकादशी के उपलक्ष में मंदिरों के सभी जगह ठाकुर जी को रंग गुलाल लगाकर होली की शुरुआत और 5 दिवसीय होली महोत्सव मनाया जा रहा है. रंगभरी एकादशी पर ब्रज के प्रमुख मंदिरों में रंगो की होली खेली गई. वृंदावन बांके बिहारी मंदिर और द्वारिकाधीश मंदिर मे होली हुई. जहां श्रद्धालु भक्तों ने होली का जमकर आनंद लिया. इसके साथ ही अपने आराध्य के साथ होली खेल आनंद की अनुभूति ली. वहीं, श्री कृष्ण जन्मस्थान पर देश-विदेश से आए श्रद्धालु भक्तों ने जमकर होली का आनंद लिया. गुरु शरणानंद महाराज ने मंच पर विराजमान श्री कृष्ण राधा के स्वरूप की आरती की जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई. पूरा जन्मभूमि मंदिर रंग में सराबोर नजर आया. आसमान में उड़ते हुए गुलाल ने पूरे वातावरण को रंग दिया. हुरियारों पर हुरियारिनों प्रेम रूपी लाठियां बरसाई.उसके बाद फूलों की होली के बाद लठमार होली का भव्य आयोजन किया गया. इस दौरान देश विदेश से आए श्रद्धालु भक्त कान्हा के रंग में रंगे हुए नजर आए और कान्हा के जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा. इस दौरान श्रद्धालुओं ने होली का अद्भुत आनंद लिया.


प्रांगण में सुरक्षा के व्यापक इंतजामः होली महोत्सव कार्यक्रम को लेकर श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर में जिला प्रशासन के साथ मंदिर प्रशासन ने भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. जहां दूरदराज से आए श्रद्धालुओं की सघनता से चेकिंग करने के बाद मंदिर में प्रवेश करने दिया गया. इसके बाद में लीला मंच पर होली महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम और होली के रंग देखने को मिले. लीला मंच पर ही श्रद्धालु होली के रसिया गीत पर रखते हुए नजर आए. वहीं, पूरे प्रांगण में जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हुए हैं. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है.

गौरतलब है कि कान्हा की नगरी मथुरा में बसंत पंचमी से ही होली की शुरुआत हो जाती है. प्रमुख मंदिरों में देश ही नहीं विदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त अपने आराध्य के साथ होली खेलने के लिए मथुरा पहुंचते हैं. पूरे भारत में ही होली के पर्व को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. लेकिन कान्हा की नगरी मथुरा में होली का पर्व अलग ही अंदाज में मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें-Holi 2023 : कान्हा की नगरी में बरस रहा होली का रंग, आप भी देखें मथुरा की स्पेशल होली

श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होली.

मथुराः ब्रज में खेली जाने वाली होली का आनंद अद्भुत है. सब जग होरी ब्रज होरा रंगभरी एकादशी के के मौके पर पूरे ब्रज के मंदिरों में रंगों से होली की शुरुआत हो जाती है. श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होली के अलग-अलग रंग देखने को मिले. जहां दूरदराज से आए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जमकर होली का हुड़दंग कर भगवान श्री कृष्ण के गर्भगृह में दर्शन किए.

श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में होलीः साल की सबसे बड़ी रंगभरी एकादशी के उपलक्ष में मंदिरों के सभी जगह ठाकुर जी को रंग गुलाल लगाकर होली की शुरुआत और 5 दिवसीय होली महोत्सव मनाया जा रहा है. रंगभरी एकादशी पर ब्रज के प्रमुख मंदिरों में रंगो की होली खेली गई. वृंदावन बांके बिहारी मंदिर और द्वारिकाधीश मंदिर मे होली हुई. जहां श्रद्धालु भक्तों ने होली का जमकर आनंद लिया. इसके साथ ही अपने आराध्य के साथ होली खेल आनंद की अनुभूति ली. वहीं, श्री कृष्ण जन्मस्थान पर देश-विदेश से आए श्रद्धालु भक्तों ने जमकर होली का आनंद लिया. गुरु शरणानंद महाराज ने मंच पर विराजमान श्री कृष्ण राधा के स्वरूप की आरती की जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई. पूरा जन्मभूमि मंदिर रंग में सराबोर नजर आया. आसमान में उड़ते हुए गुलाल ने पूरे वातावरण को रंग दिया. हुरियारों पर हुरियारिनों प्रेम रूपी लाठियां बरसाई.उसके बाद फूलों की होली के बाद लठमार होली का भव्य आयोजन किया गया. इस दौरान देश विदेश से आए श्रद्धालु भक्त कान्हा के रंग में रंगे हुए नजर आए और कान्हा के जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा. इस दौरान श्रद्धालुओं ने होली का अद्भुत आनंद लिया.


प्रांगण में सुरक्षा के व्यापक इंतजामः होली महोत्सव कार्यक्रम को लेकर श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर में जिला प्रशासन के साथ मंदिर प्रशासन ने भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. जहां दूरदराज से आए श्रद्धालुओं की सघनता से चेकिंग करने के बाद मंदिर में प्रवेश करने दिया गया. इसके बाद में लीला मंच पर होली महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम और होली के रंग देखने को मिले. लीला मंच पर ही श्रद्धालु होली के रसिया गीत पर रखते हुए नजर आए. वहीं, पूरे प्रांगण में जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हुए हैं. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है.

गौरतलब है कि कान्हा की नगरी मथुरा में बसंत पंचमी से ही होली की शुरुआत हो जाती है. प्रमुख मंदिरों में देश ही नहीं विदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त अपने आराध्य के साथ होली खेलने के लिए मथुरा पहुंचते हैं. पूरे भारत में ही होली के पर्व को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. लेकिन कान्हा की नगरी मथुरा में होली का पर्व अलग ही अंदाज में मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें-Holi 2023 : कान्हा की नगरी में बरस रहा होली का रंग, आप भी देखें मथुरा की स्पेशल होली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.