ETV Bharat / state

शादी समारोह में बड़ा हादसा, सिलेंडर ब्लास्ट होने से लगी आग में 7 झुलसे - 7 BURNT IN FIRE IN VARANASI

गंभीर हालत में सभी को कबीरचौरा हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती, घर में आज थी शादी

Etv Bharat
सिलेंडर में लगी आग में सात लोग झुलसे (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 3:24 PM IST

Updated : Nov 28, 2024, 3:58 PM IST

वाराणसी: यूपी के वाराणसी में एक घर में सिलेंडर विस्फोट होने से उसकी चपेट में 7 लोग आ गए. सभी गंभीर रूप से झुलस गए. घटना जिले के आदमपुर थाना के धोबीघाट कज्जाकपुरा की बताई जा रही है. सभी सात लोगों को आनन फानन में कबीरचौरा अस्पताल ले जाया गया. जहां उनको बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. जिसमें से कईयों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बता दें कि, आदमपुर क्षेत्र के धोबीघाट कज्जाकपुरा इलाके में एक परिवार में आज शादी होनी है. गुरुवार को मेहमानों के नहाने के लिए पानी गर्म हो रहा था. इसी दौरान सिलेंडर के रेगुलेटर से गैस का रिसाव शुरू हो गया और आग लग गई. जिसमें सात लोग झुलस गए. इनमें अनीता मिश्र (48 वर्ष), सोनी (42 वर्ष), अन्नपूर्णा (48 वर्ष), शैली (22 वर्ष), पार्थ (7 वर्ष), कार्तिक (2 वर्ष) और पिंकी (40 वर्ष) शामिल हैं.

सभी झुलसे लोगों का कबीरचौरा हॉस्पिटल में इलाज जारी (Video Credit : ETV Bharat)

घटना की सूचना मिलते ही एसीपी कोतवाली ईशान सोनी मौके पर पहुंचे. वहीं लाटभैरव चौकी प्रभारी पार्थ तिवारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने झुलसे लोगों को तत्काल मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा भेजा. कबीरचौरा के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर जयश मिश्रा ने बताया कि सात लोग गंभीर बर्न अवस्था में पहुंचे है. अन्नपूर्णा 80 फीसदी जल गई हैं. वहीं कई मरीज 60 से 70 फीसदी तक जले हैं. जिसके चलते इनकी हालत गंभीर बनी हुई है. सभी का इलाज जारी है. परिजनों ने बताया कि ये लोग गैस सिलेंडर के रिसाव के कारण झुलसे हुए हैं.

मेरठ: जिले के लिसाड़ी गेट क्षेत्र के शौकत कॉलोनी में पति से कहासुनी होने के बाद पत्नी ने घर में रखे सिलेंडर का पाईप निकालकर खुद को आग के हवाले कर दिया. महिला की चीखपुकार सुनकर पड़ोसी बचाने पहुंचे. महिला को जलते देख लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने किसी तरह सिलेंडर की आग पर काबू पाया और गंभीर रूप से झुलसी महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया. महिला लगभाग 70% जल चुकी है. मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. थाना प्रभारी सुभाष चन्द्र ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ें: विश्व के 51 शक्तिपीठों के प्रबंधक समेत 400 साधु-संतों का बनारस में होगा महा समागम, जानिए वजह

वाराणसी: यूपी के वाराणसी में एक घर में सिलेंडर विस्फोट होने से उसकी चपेट में 7 लोग आ गए. सभी गंभीर रूप से झुलस गए. घटना जिले के आदमपुर थाना के धोबीघाट कज्जाकपुरा की बताई जा रही है. सभी सात लोगों को आनन फानन में कबीरचौरा अस्पताल ले जाया गया. जहां उनको बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. जिसमें से कईयों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बता दें कि, आदमपुर क्षेत्र के धोबीघाट कज्जाकपुरा इलाके में एक परिवार में आज शादी होनी है. गुरुवार को मेहमानों के नहाने के लिए पानी गर्म हो रहा था. इसी दौरान सिलेंडर के रेगुलेटर से गैस का रिसाव शुरू हो गया और आग लग गई. जिसमें सात लोग झुलस गए. इनमें अनीता मिश्र (48 वर्ष), सोनी (42 वर्ष), अन्नपूर्णा (48 वर्ष), शैली (22 वर्ष), पार्थ (7 वर्ष), कार्तिक (2 वर्ष) और पिंकी (40 वर्ष) शामिल हैं.

सभी झुलसे लोगों का कबीरचौरा हॉस्पिटल में इलाज जारी (Video Credit : ETV Bharat)

घटना की सूचना मिलते ही एसीपी कोतवाली ईशान सोनी मौके पर पहुंचे. वहीं लाटभैरव चौकी प्रभारी पार्थ तिवारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने झुलसे लोगों को तत्काल मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा भेजा. कबीरचौरा के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर जयश मिश्रा ने बताया कि सात लोग गंभीर बर्न अवस्था में पहुंचे है. अन्नपूर्णा 80 फीसदी जल गई हैं. वहीं कई मरीज 60 से 70 फीसदी तक जले हैं. जिसके चलते इनकी हालत गंभीर बनी हुई है. सभी का इलाज जारी है. परिजनों ने बताया कि ये लोग गैस सिलेंडर के रिसाव के कारण झुलसे हुए हैं.

मेरठ: जिले के लिसाड़ी गेट क्षेत्र के शौकत कॉलोनी में पति से कहासुनी होने के बाद पत्नी ने घर में रखे सिलेंडर का पाईप निकालकर खुद को आग के हवाले कर दिया. महिला की चीखपुकार सुनकर पड़ोसी बचाने पहुंचे. महिला को जलते देख लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने किसी तरह सिलेंडर की आग पर काबू पाया और गंभीर रूप से झुलसी महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया. महिला लगभाग 70% जल चुकी है. मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. थाना प्रभारी सुभाष चन्द्र ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ें: विश्व के 51 शक्तिपीठों के प्रबंधक समेत 400 साधु-संतों का बनारस में होगा महा समागम, जानिए वजह

Last Updated : Nov 28, 2024, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.