ETV Bharat / state

चंदौली में बंदरों ने 4 साल के बच्चे को दौड़ाया; सदमे में मौत, पापा के साथ बाहर खेल रहा था - MONKEYS TERROR IN CHANDAULI

Monkey Killed Child: बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. चकिया नगर और आसपास के गांवों में बंदरों का आतंक व्याप्त है.

Etv Bharat
चंदौली में बंदरों ने 4 साल के बच्चे को दौड़ा-दौड़ाकर मार डाला. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 3:13 PM IST

Updated : Nov 28, 2024, 4:30 PM IST

चंदौली: चकिया कोतवाली के हेतिमपुर गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. घर के बाहर पिता के साथ खेल रहे बच्चे को बंदरों के झुंड ने दौड़ा लिया. बंदरों के डर से भाग रहा बच्चा सदमे में जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया. आननफानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक भोलेनाथ पाल का 4 वर्षीय बेटा हर्षित अपने घर के बाहर खेल रहा था. उसी दौरान बंदरों का झुंड आ गया. बंदरों ने बालक को दौड़ा लिया. यह देख छोटा बच्चा घर की तरफ भागने लगा. इसी बीच उसकी सांसें अटक गईं और बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा. पिता भोलेनाथ पाल ने बताया कि बच्चे के गिरते ही उसे आननफानन में पास के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना को लेकर लोगों में नाराजगी दिखी. लोगों का कहना है कि चकिया नगर और आसपास के गांवों में बंदरों का आतंक व्याप्त है.

जिले में वन क्षेत्रों के अलावा नगर में भी बंदरों का आतंक व्याप्त है. बंदर आए दिन हमला कर लोगों को चोटिल करते रहते हैं. इसके बावजूद वन विभाग और नगर प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है. बंदरों के आतंक को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः VIDEO : लखीमपुर का आदमखोर बाघ 'मन्ना' कानपुर जू में जी रहा तन्हाई की जिंदगी, देखें वीडियो

चंदौली: चकिया कोतवाली के हेतिमपुर गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. घर के बाहर पिता के साथ खेल रहे बच्चे को बंदरों के झुंड ने दौड़ा लिया. बंदरों के डर से भाग रहा बच्चा सदमे में जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया. आननफानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक भोलेनाथ पाल का 4 वर्षीय बेटा हर्षित अपने घर के बाहर खेल रहा था. उसी दौरान बंदरों का झुंड आ गया. बंदरों ने बालक को दौड़ा लिया. यह देख छोटा बच्चा घर की तरफ भागने लगा. इसी बीच उसकी सांसें अटक गईं और बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा. पिता भोलेनाथ पाल ने बताया कि बच्चे के गिरते ही उसे आननफानन में पास के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना को लेकर लोगों में नाराजगी दिखी. लोगों का कहना है कि चकिया नगर और आसपास के गांवों में बंदरों का आतंक व्याप्त है.

जिले में वन क्षेत्रों के अलावा नगर में भी बंदरों का आतंक व्याप्त है. बंदर आए दिन हमला कर लोगों को चोटिल करते रहते हैं. इसके बावजूद वन विभाग और नगर प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है. बंदरों के आतंक को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः VIDEO : लखीमपुर का आदमखोर बाघ 'मन्ना' कानपुर जू में जी रहा तन्हाई की जिंदगी, देखें वीडियो

Last Updated : Nov 28, 2024, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.