मथुरा: बीजेपी सांसद फिल्म स्टार हेमा मालिनी पांच दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा पहुंचीं. शुक्रवार को नेशनल चैंबर कार्यालय में व्यापारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई. हेमा मालिनी कहा कि बाबा विश्वनाथ की नगरी बनारस और कृष्ण की जन्म स्थली मथुरा में परिवर्तन देखने को मिलेगा. इनवेस्टर और बड़ी-बड़ी कंपनियां दोनों जिलों की ओर देख रहीं हैं. व्यापारियों को खुलकर सरकार समर्थन देगी.
शहर के मसानी रोड स्थित नेशनल चैंबर कार्यालय में शुक्रवार को सांसद हेमा मालिनी ने कई व्यापारियों के साथ विस्तृत चर्चा की. कहा कि व्यापार में हो रही कठिनाई का समाधान निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि व्यापार करने के लिए सरकार नियमों को सरल बना रही है. प्रदेश के किसी भी कोने में व्यपारियों को कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी. आने वाले बजट को लेकर भी हेमा मालिनी ने व्यापारियों से सुझाव पूछे.
फिल्म स्टार हेमा मालिनी अपने संसदीय क्षेत्र पांच दिवसीय दौरे पर गुरुवार की देर रात वृंदावन पहुंचीं. शुक्रवार को उन्होंने व्यापारियों के साथ चर्चा की. शनिवार को वह अधिकारियों के साथ रिवर फ्रंट को लेकर बैठक करेंगी. रविवार को भी वह अफसरों संग बैठक करेंगी. सोमवार को जनपद में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक अधिकारियों के साथ की जाएगी.
हेमा मालिनी ने बताया कि आज व्यापारियों के साथ जिले के उद्योगपति, बिजनेसमैन के साथ व्यापार को लेकर चर्चा की गई. व्यापार में आने वाली समस्या का समाधान किस प्रकार हो उन बिंदुओं पर भी विचार विमर्श किया गया. कहा कि फरवरी में बजट आने वाला है, इसको लेकर व्यापारियों ने कुछ सुझाव और बदलाव बताए हैं.
उन्होंने कहा कि मैंने संसद में व्यापारियों की समस्या उठाई है. बहुत सारी इंडस्ट्रीज मथुरा में अपना उद्यम लगानी चाहती हैं लेकिन कुछ समस्या आ जाती है. चाहती हूं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमणजी मथुरा में आएं और व्यापारियों की समस्याएं सुनें. 2 जिलों में कंपटीशन देखने को मिलेगा. बाबा विश्वनाथ की नगरी बनारस में कॉरिडोर बनाया जा रहा है और मथुरा के वृंदावन बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र में भी कॉरिडोर को लेकर काम किया जा रहा है. मथुरा में देश नहीं विदेश से भी श्रद्धालु आते हैं. यहां जाम की सबसे बड़ी समस्या है. अतिक्रमण जगह-जगह है. बड़ी-बड़ी इंडस्ट्रीज यदि यहां व्यापार और उद्योग खोलेंगी तो इसका लाभ व्यापारियों को मिलेगा.