मथुरा: जनपद मुख्यालय से मात्र दस किलोमीटर दूर महावन तहसील का लोहवन गांव में पिछले कई महीनों से स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लटका हुआ है. परिवार कल्याण स्वास्थ्य केंद्र परिसर पर स्वास्थ सेवाएं कम कबाड़ खाने का सामान ज्यादा रखा हुआ है. स्थानीय ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. कई बार शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है.
केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं. लेकिन जमीनी हालात कुछ और ही नजर आते हैं. ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को जिला मुख्यालय अस्पताल पहुंचना पड़ता है. देहात क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्र पर ताले लटके हुए हैं तो कहीं डॉक्टर नदारत हैं.
स्वास्थ केंद्र पर लटका ताला
मथुरा वृंदावन नगर निगम क्षेत्र के लोहवन गांव मे परिवार कल्याण स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर पिछले कई महीनों से ताला लटका हुआ है. कई बार ग्रामीणों द्वारा चिकित्सकों के ना आने की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की जा चुकी है. लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात. ग्रामीणों को इलाज कराने के लिए मथुरा जिला अस्पताल जाना पड़ता है.
ग्रामीणों ने बताया-
ग्रामीण पप्पू ठाकुर ने बताया कि पिछले दो साल से परिवार कल्याण स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लटका हुआ है. कोई डॉक्टर आता नहीं है. महिलाओं की डिलीवरी कराने के लिए जिला महिला अस्पताल जाना पड़ता है. कई बार डॉक्टर न आने की शिकायत अधिकारियों से की गई थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
स्थानीय निवासी ऋषि कुमार ने बताया करीब एक साल से स्वास्थ्य केंद्र में न तो डॉक्टर आते हैं और न ही कर्मचारी. स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. रात में किसी महिला को डिलीवरी करानी हो तो उसे प्राइवेट वाहन द्वारा अस्पताल जाना पड़ता है.