मथुरा: कान्हा की नगरी मथुरा वृन्दावन में बंदरों का आतंक देखने को मिल रहा है. बंदरों के हमले से मथुरावासी तो त्रस्त हैं ही, साथ ही साथ कान्हा के जन्मोत्सव पर आए देश-विदेश के श्रद्धालु भी परेशान हैं. बंदर काटकर सामान छीन ले जाते हैं. वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांके बिहारी में दर्शन करने आए एक परिवार के ऊपर बंदरों के झुंड ने हमला बोल दिया. महिला श्रद्धालु को काट लिया. महिला श्रद्धालु नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा लगाई गई निशुल्क डिस्पेंसरी में मरहम पट्टी कराने के लिए पहुंची.
- कान्हा की नगरी मथुरा में देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं.
- नगरी में बंदरों का कहर भी श्रद्धालुओं के ऊपर टूट रहा है.
- मथुरा में बंदरों द्वारा लोगों पर हमला कर उन्हें काट लेना और उनका सामान छीन लेना कोई नई बात नहीं है.
- आएदिन बंदर लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर रहे हैं.
इसे भी पढ़े :- मथुरा: कान्हा की नगरी में हुआ भंडारे का आयोजन, श्रद्धालुओं को भेंट किया जा रहा महाप्रसाद
हम बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे, तभी अचानक बंदरों के एक झुंड ने हम पर हमला बोल दिया. इससे हम घायल हो गये.
-श्रद्धालु