एटाः आजमगढ़ के सासंद धर्मेंद्र यादव ने शुक्रवार को विकास खंड अलीगंज के असदपुर गांव में शहीद की प्रतिमा का अनावरण किया. एक साल पहले ड्यूटी के दौरान शहीद हुए प्रवीण कुमार यादव की प्रतिमा का अनावरण सैकड़ों सपाइयों की मौजूदगी में किया पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम के बाद धर्मेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मिले और पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा करते हुए जोर दिया.
जानकारी के अनुसार प्रवीण कुमार यादव की जम्मू कश्मीर के ऊधमपुर में एक वर्ष पूर्व डिफेंस सिक्योरिटी फोर्स में ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई थी. प्रवीण 1996 में आर्मी में भर्ती हुए थे. 17 वर्ष आर्मी में सेवाएं देने के वह सेवानिवृत हो गए थे. इसके बाद उन्होंने डिफेंस सिक्योरिटी फोर्स ज्वाइन कर लिया. 13 वर्ष फील्ड आर्डिनेंस डिपो में सेवाएं दी और इसी दौरान शहीद हो गए थे.
सांसद ने योगी कैबिनेट के कुंभ स्नान पर कहा कि कुंभ युगों युगों से आयोजित होता रहा है. योगी जी तो आठ साल से सीएम हैं. नेता मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की सरकार में भी कुंभ का भव्य आयोजन किया गया था. हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के लोगों ने भव्य आयोजन को सराहा था. उस वक्त की सरकार की तैयारियों की सराहना की थी. समाजवादियों की हमेशा से कुंभ में श्रद्धा रही है.
इसे भी पढ़ें-महंत राजू दास की मुलायम सिंह पर टिप्पणी से भड़के सपाई, बोले- मेरठ में बनेगा सपा संस्थापक मुलायम सिंह का मंदिर