मथुरा ः जनपद के वृंदावन में एक ऑस्ट्रेलियाई एनआरआई (Australian NRI) से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है .पीड़ित ने सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अपने साथ हुई घटना के संबंध में जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगाई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित को जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
पीड़ित सुरेश त्रिपाठी कहना है कि वह ऑस्ट्रेलियाई एनआरआई (Australian NRI) है. उसने लगभग 1 वर्ष पूर्व वृंदावन के रहने वाले वेंटेश नामक के व्यक्ति से वृंदावन में एक आईटी ऑफिस खोलने के लिए प्लॉट खरीदने के लिए बात की थी. जिसकी एवज में सुरेश त्रिपाठी ने वेंटेश के अकाउंट में 4 लाख 70 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे. कुछ समय बाद जब वह वृंदावन पहुंचे तो न प्लॉट दिया और नही पैसा वापस मिला. काफी प्रयास के बाद केवल 3 लाख रुपए वापस मिले हैं. पीड़ित ने बताया कि अब बचे हुए पैसे मांगने पर उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. जिससे परेशान होकर अब वह पुलिस के आला अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रहा है.
यह भी पढ़ें-बिजनौर में किसान की हत्या, गोलियां मारकर उतारा मौत के घाट