मथुरा: गोवर्धन थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लग्जरी कारों को चुराने वाले अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से अन्य राज्यों से चोरी की गई दो कारें औप पांच फर्जी आरसी समेत कई समान बारामद किए गए हैं.
अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश
लंबे समय से विभिन्न जनपदों में लग्जरी कारों को चुराने की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के चार सदस्यों को थाना गोवर्धन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुखबिर की सूचना पर ग्राम जमनावता चौराहा पर मुठभेड़ के दौरान चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो लग्जरी कारें, पांच फर्जी आरसी और फर्जी इंश्योरेंस समेत अन्य सामान बरामद किया है. यह शातिर गैंग विभिन्न जनपदों में से लग्जरी कारों की चोरी करता था और मोटी रकम पर बेच देता था. वहीं आरोपियों के ऊपर विभिन्न जनपदों के अलावा दिल्ली, राजस्थान आदि में अभियोग पंजीकृत है, जिनकी पुलिस जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: मथुरा: गोकुल बैराज पर यमुना नदी में दिखने लगा साफ पानी, 23 फरवरी तक पहुंचेगा आगरा