मथुरा: जनपद के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के चौमूहा इलाके में दिल्ली की ओर जा रहे ट्रक में भीषण आग लग गई. किसी तरह ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
इसे भी पढ़ें:- मथुरा: महंगाई के विरोध में ऐसा अनोखा प्रदर्शन कभी नहीं देखा होगा
ट्रक में लगी भीषण आग
चौमूहा इलाके में आगरा से दिल्ली की ओर जा रहे खाली ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई. आग की लपटें देख राजमार्ग पर चल रहे वाहन अचानक रुक गए और ट्रक चालक ने किसी तरह ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. ट्रक में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.