मथुरा: सरकार द्वारा किसानों को लाभ देने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. जिससे कि किसानों को मदद मिल सके. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी इन्हीं योजनाओं में से एक है. लेकिन लंबे समय से किसान कृषि कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा.
जिसके लिए है योजना उसी को नहीं मिल रहा लाभ
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही किसानों के लिए एक योजना है.
- जिसके माध्यम से किसानों के खाते में सीधे दो-दो हजार रुपये करके किस्तों में किसानों के खाते में आते हैं जिससे कि उन्हें सहायता प्रदान की जा सके.
- लेकिन मथुरा में सैकड़ों किसान ऐसे हैं जिन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा. किसानों का कहना है कि वह काफी समय से तो फॉर्म ही नहीं भर पाए,
- जब कृषि कार्यालय आते हैं तो हमेशा कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा यह कह दिया जाता है कि अभी साइट बंद है जिसके कारण फॉर्म नहीं भरे जा सकते .
- कोई ना कोई कमी निकाल कर दोबारा बुलाया जाता है
- वहीं पीड़ित किसानों का कहना है कि हम बड़ी दूर-दूर से आते हैं, लेकिन हमसे बार-बार चक्कर लगवाये जा रहे हैं.
वहीं जब कृषि अधिकारी धूरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ समय से साइड बंद है. जिसकी वजह से किसानों को परेशानी हो रही है, लेकिन हमने काफी किसानों को इस योजना के तहत जोड़ रखा है. जिन्हें निरंतर लाभ मिल रहा है. कुछ समय बाद साइड खुल जाएगी तो बाकी किसानों को भी इस योजना का लाभ दे दिया जाएगा.